उत्तरप्रदेश में सिंचाई हेतु सोलर पम्प देने हेतु किसानों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ

सिंचाई हेतु सोलर पम्प देने हेतु किसानों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ

उत्तरप्रदेश में सोलर फोटोवोल्टिक इरीगेशन पम्प योजना के अन्तरगत किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान पर 10,000 सोलर पम्प दिए जाने है | इस वर्ष सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कदम उठाये गए हैं ताकि किसानों को आसानी से सोलर पम्प दिए जा सकें | पिछले वर्ष 2018 में इस योजना के तहत भी आवेदन किये गए थे | जिसमें पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओ की तर्ज पर आवेदन किये गए थे | इससे तात्पर्य यह है की किसानों को सोलर पम्प लेने के लिए बैंक ड्राफ्ट बनबाकर ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करना होता है |

वित्तीय वर्ष 2018-19 के 10,000 सोलर इरीगेशन पम्प लक्ष्यों के चयन हेतु ऐसे कृषक, जो पोर्टल पर पंजीकृत रहते हुए सोलर पम्प प्राप्त करने के इच्छुक है, बीच कृषक अंश के बैंक ड्राफ्ट सम्बन्धित उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा करे गए थे । इस योजना के सन्दर्भ में उत्तरप्रदेश कृषि निदेशक ने जानकरी दी है की 10,000 सोलर पम्प किसानों को देने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है एवं योजना के तहत “पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ “ के सिद्धांत के अनुसार 25 फरवरी 2019 तक किसानों का चयन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी |

सम्पूर्ण सोलर पम्प योजना उत्तरप्रदेश की जानकरी के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
864FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें