अच्छे बीज से सम्बंधित कुछ सवाल एवं उनके जवाब

उत्तम कोटि का बीज क्या है।

अनुवॉंशिक रूप से शतप्रतिशत शुद्ध बीज को उत्तम बीज कहते है

बुवाई के लिए कौन से बीज का प्रयोग करें।

प्रमाणित बीज बुवाई के लिए उपयुक्त होता है। किसान भाई आधारीय बीज-1 एवं आधारीय बीज-2 से भी अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं

बीज शोधन कैसे करें तथा क्या लाभ है।

प्रमाणित बीज शोधित बीज होता है, किन्तु जिन बीजों का शोधन नहीं हुआ हो उन्हें थीरम अथवा कार्बेन्डाजिम से शोधित करें, जिससे बीमारियों एवं रोगों से मुक्ति मिल सके।

बीज उत्पादन में रोगिंग क्या है।

बीज उत्पादन की प्रक्रिया में नियत प्रजाति के उत्पादन में अन्य प्रजाति के पौधे को उखाड़कर खेत से बाहर करना रोगिंग कहलाता है, जिससे बीज/प्रजाति की शुद्धता बनी रहती है। 

क्या कई प्रकार के बीज होते है।

जी हॉं मुख्यतया चार प्रकार के बीज होते है।

  1. प्रजनक बीज
  2. आधारीय बीज
  3. प्रमाणित बीज
  4. सत्यापित बीज

बीजों की गुणवत्ता कहॉं जॉंची जाती है।

प्रदेश  बीज विश्लेषण केन्द्र जहॉं से बीजों की गुणवत्ता की जॉंच की जाती है।

बीज खरीदते समय किस बात का ध्यान रखें।

बीज क्रय करते समय रसीद जरूर प्राप्त करें तथा बीज के बैग पर टैगिंग को जरूर देखें।

बीजोत्पादन क्या किसान कर सकता है।

जी हॉं, सर्वप्रथम बीजोत्पादन हेतु पंजीकरण करायें तत्पश्चात बोये जाने वाली फसल की प्रजाति सुनिश्चित करते हुए बीज उत्पादन तकनीकी प्रक्रिया को अपनायें।

हाइब्रिड बीज क्या है।

अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु शोध द्वारा बीजों के गुणो में विकास कर तैयार किये गये बीज को हाइब्रिड बीज या संकर बीज कहते है।

हाइब्रिड बीज को अगले वर्ष के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

प्रयास करें कि हाइब्रिड का भण्डारण कृषक अपने स्तर पर न करें क्योंकि इनमें अंकुरण क्षमता वाहय कारणों के कारण प्रभावित हो जाता है, जिससे जमाव घट जाता है। अतः किसान भाई प्रत्येक वर्ष नये हाइब्रिड बीज का उपयोग करें।

क्या सभी फसलों के हाइब्रिड बीज उपलब्ध है।

मुख्य रूप से धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, सरसों के हाइब्रिड बीज उपलब्ध है

संस्तुत प्रजातियॉं क्या हैं।

शोध के उपरान्त सरकारी तन्त्र से अनुमोदित प्रजातियॉं ही संस्तुत प्रजातियॉं कहलाती है।

सत्यापित बीज (टी0एल0) का प्रयोग लाभदायी है अथवा नहीं।

सत्यापित बीज अथवा टी0एल0 का उत्पादन भी प्रमाणित बीज की तरह किया जाता है तथा बीज के बैग पर संस्था का टैग लगा होता है, इसलिए सत्यापित बीज अथवा टी0एल0 का प्रयोग लाभदायी होता है।

बीज का जमाव कम हो अथवा बीज खराब हो इसकी सूचना किसे दें।

जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक को खराब बीज की सूचना अवश्य दें, जिससे उचित कार्यवाही की जा सके।