बीज अनुदान राशि का भुगतान
फसल का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के बीज किसानों को अनुदान पर दिए जाते हैं | इस वर्ष भी केंद्र सरकार एवं अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को रबी फसलों के बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाए गए हैं | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी इस वर्ष राज्य के किसानों को गेहूं एवं चने के बीज अनुदान पर दिए गए हैं | जिसकी राशि अभी तक किसानों को नहीं मिल पाई है |
मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय में कृषि आदानों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन कृषकों को बीज वितरण अनुदान राशि नहीं मिल पाई है, उन्हें 7 दिन में राशि जारी की जाए |
किसानों को कितना अनुदान दिया जायेगा
गेहूँ के बीजों पर अनुदान एक हजार रुपये प्रति क्विंटल 2 हेक्टेयर तक की सीमा के लिये जारी किए जाएंगे | वहीँ चने के बीजों को किसानों के मध्य लोकप्रिय बनाने के लिये 2 हेक्टेयर तक प्रति क्विंटल 2500 रुपये अनुदान देने के भी निर्देश दिये गए हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिन कृषकों का अनुदान लंबित है, उन्हें तत्काल जारी किया जाए।
उल्लेखनीय है की इस वर्ष मध्यप्रदेश सरकार ने बीज ग्राम योजना के तहत राज्य के चयनित जिलों में बीजों के मिनीकिट में सरसों समस्त जिलों में, मसूर 32 जिलों में और अलसी के बीज मिनीकिट 18 जिलों में वितरित किये जा रहे है |