back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारहाईटेक नर्सरी या उद्यानिकी सम्बन्धी अन्य उद्योग स्थापित करने के लिए...

हाईटेक नर्सरी या उद्यानिकी सम्बन्धी अन्य उद्योग स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान चाहते हैं तो अभी आवेदन करें

हाईटेक नर्सरी या उद्यानिकी सम्बन्धी अन्य उद्योग स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान चाहते हैं तो अभी आवेदन करें

सरकार ने उद्यानिकी विकास हेतु संचालित योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की अधोसरंचना तैयार करने के लिए अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके लिए अभी आवेदन कर सकते हैं | सरकार ने किसानों को अनुदान पर उद्यानिकी सम्बन्धी उद्योग स्थापित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं |

अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं

  1. सभी कृषक
  2. निजी उद्यमी
  3. सार्वजानिक क्षेत्र की संस्थाएं

यह सभी आवेदन कर सकते हैं अनुदान पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा एवं 14 अगस्त से पहले आवेदन करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी |

आवदेन करने के लिए क्या करें

आवेदन एवं सम्बंधित दस्त्वेजों की जानकारी एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए आप अपने जीले के उप/सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग के कार्यालय में जाकर इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी लें | परियोजना का प्रस्ताव भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, कृषि एवं सहकारिता कृषक कल्याण विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के दिशा निर्देश अनुसार तैयार कर आप अपने जीले के उप/सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करावें |

यह भी पढ़ें:  तेज गर्मी और लू में गौवंश की देखभाल के लिए गोपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सरकार द्वारा नीचे दी गई उद्यानिकी गतिविधियों पर अनुदान दिया जाएगा

इकाई का नाम
इकाई की लागत (लाख रुपये में))
अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)
हाईटेक नर्सरी100.0040.00
छोटी नर्सरी15.0007.50
सीड इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिट200.00100.00
मशरूम उत्पादन यूनिट उत्पादन20.0008.00
मशरूम स्पान मेकिंग इकाई15.0006.00
मशरूम कम्पोस्ट मेकिंग इकाई20.0008.00
फ्रंट लाइन डेमोस्त्रेशन25.0018.75
कोल्ड स्टोरेज400.00140.00
रेफ्रीजरेटर वेन26.0009.10
प्रोसेसिंग यूनिट25.0010.00
प्री कुलिंग यूनिट50.0017.00
रैपेनिंग चेम्बर1.00/MT
कोल्ड रूम सस्तेटिंग सामान्य क्षेत्र15.005.25
कोल्ड रूम सस्तेटिंग हिल क्षेत्र15.007.50
ग्रामीण बाजार/ अपनी मंडी25.0010.00
खुदरा बाजार15.0005.25
फंक्शनल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर कलेक्शन15.0006.00
टिशु कल्चर250.00100.00
प्लग टाइप नर्सरी104.0052.00
अधिक जानकरी के लिए उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द बेचने के लिए शुरू हुए किसान पंजीयन
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News