back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 19, 2025
होमकिसान समाचार10 जून को गेहूँ की प्रोत्साहन राशि पंहुचेगी किसानों के खतों...

10 जून को गेहूँ की प्रोत्साहन राशि पंहुचेगी किसानों के खतों में

10 जून को गेहूँ की प्रोत्साहन राशि 265 रुपया किसानों के खातों मे डाली जाएगी

मुख्यमंत्री  श्री  शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 10 जून को गेहूँ उपार्जन  की प्रोत्साहन राशि 265 रुपया किसानों के खातों  मे डाली जाएगी। इसके बाद 13 जून को मुख्यमंत्री  जनकल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा फिर जुलाई माह से पात्र लोगों को 200 रुपये महीना फ्लेट रेट पर विद्युत  आपूर्ति की जाएगी।  मुख्यमंत्री  गुरूवार 7 जून को रात्रि मे सीहोर जिले की रेहटी तहसील के गाँव खनपुरा  में जनसंवाद कर रहे थे।

ग्रीष्मकालीन मूँग समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन

ग्रीष्मकालीन मूँग की मण्डी विक्रय दर न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर किसानों से 12 जिलों के मूँग उपार्जन केन्द्रों पर 21 जून से खरीदी की जायेगी। किसानों के पंजीयन का कार्य 20 जून तक किया जायेगा।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग खरीदी के लिये 12 जिलों होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, विदिशा, गुना, देवास, इंदौर, धार और बालाघाट में उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं।

यह भी पढ़ें:  मक्के की फसल में लगने वाले उत्तरी झुलसा रोग की पहचान और उसका उपचार कैसे करें

मूँग के पंजीयन के समय उत्पादक किसानों को मूँग के रकबे के भू-अभिलेख, आधार-कार्ड, मोबाइल नम्बर और बैंक खाते के आईएफसी कोड की जानकारी देनी होगी। मूँग की खरीदी के लिये किसानों के पंजीयन का कार्य उन्हीं जिलों में किया जा रहा है, जहाँ मूँग की बोनी का रकबा 2000 हेक्टेयर अथवा उससे अधिक है। पंजीकृत किसान के रकबे का सत्यापन पोर्टल पर किया जायेगा।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News