back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, अक्टूबर 10, 2024
होमकिसान समाचारअब इन किसानों को सब्सिडी पर दिया जायेगा रीपर कम बाइंडर...

अब इन किसानों को सब्सिडी पर दिया जायेगा रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर

अनुदान पर रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर

वित्त वर्ष 2021-22 समाप्त होने वाला है, इसके साथ ही रबी फसलों की कटाई का काम भी शुरू हो जायेगा। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के लिए लक्ष्य पूर्ण करने के लिए अलग-अलग कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर देने के लिए लक्ष्यों को बढ़ाया जा रहा है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे थे इसमें सरकार ने रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर/ रीपर के लिए लक्ष्यों की संख्या को बढ़ा दिया है। अब अन्य किसान भी योजना के तहत अनुदान पर यह कृषि यंत्र ले सकेंगे।

इन किसानों को दिए जाएँगे सब्सिडी के लिए कृषि यंत्र

योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य के किसानों से इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच माँगे थे | योजना के तहत रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर/ रीपर के लिए लक्ष्यों की संख्या को बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद निम्न किसानों को भी यह कृषि यंत्र दिए जाएँगे:-

  • उपरोक्त दो यंत्रो हेतु सामान्य जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों की उपलब्ध प्रतीक्षा सूची को कार्यवाही में लिया जा रहा है। 
  • जिलों हेतू दिये गये अतिरिक्त लक्ष्यों अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के निराकरण उपरांत उन जिलों में से उपलब्ध आवेदनों मे से कम्प्यूटरराईज्ड लॉटरी के माध्यम से आवेदको का चयन किया जाएगा ओर जिन किसानों ने पहले आवेदन किया था ओर उनका चयन नहीं हुआ था उन्हें भी अवसर प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें   किसानों को इन दामों पर मिलेगा बीजी-1 और बीजी-2 का बीज, खरीदने से पहले करें यह काम

सब्सिडी पर रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर के लिए देना होगा बैंक ड्राफ़्ट

ऊपर दिये गये सभी कृषि यंत्रों के लिए बैंक ड्राफ्ट जरुरी है | यह बैंक ड्राफ्ट 5,000 रूपये का रहेगा तथा किसानों को जिले के कृषि सहायक यंत्री के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनाना होगा | जिस किसान को योजना का लाभ नहीं मिलेगा उन्हें बैंक ड्राफ्ट लौटा दिया जाएगा | लेकिन किसान का कृषि यंत्र में नाम आने के बाद भी कृषि यंत्र नहीं खरीदते हैं तो उन्हें 5,000 रूपये की बैंक ड्राफ्ट नहीं लौटाया जाएगा |

कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी

मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है | किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान e कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं |

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 13 से 14 मई के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News