Friday, March 24, 2023

अभी बारिश एवं ओला वृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुआवजा लेने के लिए किसानों को करना होगा यह काम

बरसात एवं ओला वृष्टि से फसल खराब होने पर क्या करें

अभी देश के कई राज्यों में बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि एवं जल भराव के कारण फसल खराब हो गई है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है उन किसानों को बीमा क्लेम करने के लिए फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करना होगा, इस बात का ध्यान रहे की 72 घंटे के अन्दर शिकायत दर्ज करना जरूरी है।

राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कई स्थानों पर ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को 72 घण्टे के भीतर बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है। खेत में पड़ी हुई कटी फसल को नुकसान होने पर 14 दिवस तक की अवधि के लिए बीमा कवर उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें   तापमान बढ़ने से फसलों को हो सकता है भारी नुकसान, किसान इस तरह करें बचाव

किसान फसल नुकसानी की सूचना कहाँ दें?

- Advertisement -

फसल नुकसान की सूचना किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। इस समय टोल फ्री बहुत व्यस्त होने के कारण संपर्क नही हो तो फसल बीमा एप पर किसान आसानी से सूचित कर सकते हैं।

किसानों को क्या-क्या जानकारी देना होगा ?

फसल बीमा क्लेम करने के लिए किसानों को बीमित फसल का सर्वे नम्बर, प्रभावित क्षेत्र एवं नुकसान का सही कारण, घटना की तारीख़ और समय, फसल के नुक़सान का प्रमाण (फसल बीमा ऐप के माध्यम से फोटो जमा करें), खेत का पता, अधिसूचित बीमा इकाई एवं बैंक खाते का विवरण देना होगा। 

किसान इन टोल फ्री नम्बर पर करें कॉल 

- Advertisement -

बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाडमेर, झुन्झुनू, करौली एवं उदयपुर जिले के किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार चूरू, भीलवाडा, राजसमन्द, दौसा, झालावाड, श्रीगंगानगर एवं अलवर जिले के किसान एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002091111, बांसवाडा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ के किसान रिलायन्स जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18001024088 तथा बूंदी, डुंगरपुर एवं जोधपुर के किसान फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002664141 पर सूचना दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें   किसान अब पौधों पर नहीं बल्कि बेल पर ले सकेंगे टमाटर एवं खीरे की उपज, मिलेगी बंपर पैदावार

इसी तरह अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा के किसान बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002095959, जैसलमेर, सीकर एवं टोंक के किसान एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002660700 तथा बीकानेर, चितौड़गढ़ एवं सिरोही के किसान यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर सूचित कर सकते हैं।

- Advertisement -

Related Articles

2 COMMENTS

    • उनकी भी गिरदावरी की जाएगी। आप अपने यहाँ के पटवारी या कृषि विभाग कार्यालय में सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें