आने वाले दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान
मानसूनी बारिश के बाद एक बार फिर से देश के मौसम ने करवट ले ली है | उत्तर भारत में इसका आसार साफ देखा जा सकता हैं | इस समय मौसम में होने वाला यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के कारण है | उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान पर बने सर्कुलेशन के कारण उत्तर भारत में मौसम बदला है। अनुमान के मुताबिक राजस्थान, मध्यप्रदेश पंजाब और हरियाणा के अधिकांश ज़िले इस बदलाव से प्रभावित होंगे। इन जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने की सम्भावना बनी हुई है | किसान समाधान आपके लिए आने वाले दिनों में राज्यवार एवं जिले वार मौसम की जानकारी लेकर आया है |
जहाँ राजस्थान में बीकानेर के नोखा तहसील में दोपहर में तेज बरसात के साथ करीब 15 मिनट तक जमकर ओले गिरे हैं। संभाग में हल्की बारिश व सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। बीकानेर जिले में सुबह हल्की बरसात शुरू हुई जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही। बीकानेर जिले में कई स्थानों पर बरसात से फसल खराब हो गई। बारिश से मंडी में रखा धान भीग गया। इससे किसान मायूस हो गए।
देश के इन राज्यों के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मध्यप्रदेश राज्य में बारिश एवं ओलावृष्टि की सम्भावना
राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना हैं मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है | इसके अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, गुना ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बेतुल, हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में गरज चमक के साथ बारिशी की सम्भावना है | कई जिलों में यह मौसम आने वाले दिनों में देखा जा सकता है |
राजस्थान राज्य के इन जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि की सम्भावना
राज्य के कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश एवं ओलावृष्टि की सम्भावना है मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अजमेर,अलवर, बरन भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में आने वाले 2, 3 दिनों तक गंभीर मौसम रहने का अनुमान है राज्य के इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आलवा ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है |
हरियाणा एवं पंजाब राज्य में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में पंजाब एवं हरियाणा के सभी जिलों में आंधी के साथ बारिश एवं ओले गिरने की सम्भावना है और आने वाले 2 दिनों तक मौसम गंभीर राह सकता है |
दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य
पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है| मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है|
वहीँ बिहार राज्य के पटना स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार वेस्ट चंपारण, सिवान,सरन, ईस्ट चमपरण, गोप्लागंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्ज़फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय एवं नवादा जिलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हो सकती है | वहीँ दिल्ली एवं उससे सटे इलाकों में भी बारिश की सम्भावना बनी हुई है |
किसान समाधान वर्तमान मौसम की परिस्थितियों को देखकर किसानों से अनुरोध करता है की किसान अपनी फसल को ढक कर रखें यदि उंकी फसल को कटाई के तुरंत बाद नुकसान होता है तो फसल बीमा कम्पनी को तुरंत सूचित करें |