back to top
मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे मसूर, चना एवं मूँग...

किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे मसूर, चना एवं मूँग के बीज

मसूर, चना एवं मूँग बीज पर अनुदान

देश में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न फसलों के उन्नत किस्मों के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराये जाते हैं। इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य में दलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज पर अनुदान देने जा रही है। बिहार कृषि विभाग रबी मौसम से ही दलहन मिशन कार्यक्रम के तहत किसानों को प्रोत्साहित करेगा। इसके लिए सरकार ने 108 करोड़ रुपए की लागत से दलहन की खेती के लिए रोड मैप तैयार कर लिया है।

दरअसल मुख्य अनाज और नकदी फसलों की तुलना में दालों का उत्पादन स्थिर हो गया है। जिसको देखते हुए कृषि विभाग की पोषक अनाज के साथ दलहन फसलों की अंतर्वर्ती खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की योजना है। इसके तहत दलहन का रकबा बढ़ाने के साथ ही बीज उत्पादन एवं कीट प्रबंधन पर जोर रहेगा। दलहन की खेती को परम्परागत क्षेत्र के साथ नए क्षेत्र में मसूर एवं चना की फसल लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें   किसानों को अब इस रेट पर मिलेंगे आलू के प्रमाणित बीज, सरकार ने की 1000 रुपए की कमी

दलहन फसलों पर दिया जाएगा अनुदान

कृषि विभाग ने दलहन प्रोत्साहन योजना के तहत बीज पर 80 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान किया है। किसानों को यह अनुदान दस वर्ष से कम आयु वाले बीज पर दिया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग किसानों को यह बीज वितरित करेगा। योजना के अंर्तगत केंद्र सरकार की 60 एवं राज्य सरकार की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। योजना के अंर्तगत सरकार राज्य में रबी एवं खरीफ फसलों पर अनुदान देगी। इसमें दलहन की मुख्य फसलें मसूर, चना, मूँग एवं अरहर के बीज पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा।

बता दें कि बिहार सरकार द्वारा अभी भी दलहन, तिलहन सहित गेहूं एवं मक्का बीज पर अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही सरकार ने किसानों को बीज आसानी से मिल सके इसके होम डिलेवरी की व्यवस्था की है। किसान अभी गेहूं एवं मक्का के प्रमाणित बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन https://brbn.bihar.gov.in/Home/Demand कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   पशुपालन के लिए ऑनलाइन मिलेगा योजनाओं का लाभ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप