back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारजानिए क्या रहेगा इस वर्ष गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसल...

जानिए क्या रहेगा इस वर्ष गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसल का भाव: न्यूनतम समर्थन मूल्य

गेहूं एवं अन्य रबी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य

वर्ष 2020–21 के रबी फसल के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी कर दिया है | आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है | प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक में वर्ष 2020–21 के लिए रबी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि किया गया है | किसानों की लागत को ध्यान में रखते हुये मूल्यों में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष विर्द्धि किए गया है | सबसे ज्यादा वृद्धि मसूर में किया गया है तो वहीं जौ तथा गेहूं में एक सामान वृद्धि की गई है |

रबी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य महाराष्ट्र तथा हरियाणा के चुनाव के कारण रुका हुआ था | आज इसकी घोषणा करते हुये बताया गया है कि किसानों को रबी फसल का लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा से ज्यादा दिया जा रहा है | इससे किसानों की आमदनी वर्ष 2022 तक दुगना करने में मदद मिलेगी | किसान समाधान वर्ष 2020 – 21 का न्यूनतम समर्थन मूल्य की पूरी जानकारी लेकर आया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने तैयार की नई योजना, दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को दी जाएगी देसी नस्ल की 25 गाय

गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य फसलों में की गई मूल्य वृद्धि  ?

एमएसपी के निर्धारण में उत्पादन पर लागत एक प्रमुख कारक है | रबी फसलों के लिए आरएमएस 2020 – 21 के इस वर्ष के एमएसपी में इस वृद्धि से किसानों को औसत उत्पादन लागत के पर 50 प्रतिशत ज्यादा वापसी (कुसुम को छोड़कर) मिलेगा | भारत की औसत उत्पादन लागत के बनस्पति गेहूं के लिए वापसी 109 प्रतिशत है, जौ के लिए 66 प्रतिशत , चना के लिए 74 प्रतिशत, मसूर के लिए 76 प्रतिशत सफेद सरसों के लिए 90 प्रतिशत एवं कुसुम के लिए 50 प्रतिशत है |

यह वृद्धि रुपया में इस तरह हैं – मसूर में 325 रुपये , कुसुम में 270 रुपये , सरसों में 225 रुपये , गेहूं में 85 रुपये , जौ में 85 रुपये , चना में 255 रुपये की वृद्धि किया गया है |

वर्ष 2020–21 का रबी न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार है

क्र.सं.
फसल
उत्पादन लागत
MSP (2019-20)
MSP (2020-21)
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष वृद्धि

1.

गेंहू

923

1840

1925

85

2.

जौ

919

1440

1525

85

3.

चना

2801

4620

4875

255

4.

मसूर

2727

4475

4800

325

5.

सफेद सरसों और सरसों

2323

4200

4425

225

6.

कुसुम

3470

4945

5215

270

यह भी पढ़ें   किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं रेनगन सेट पर दी जा रही है 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

102 टिप्पणी

  1. सर चने बराते समय सरवर चने को पास करने में बहुत आनाकानी करता है चने के पास में क्या नियम रहता है वह आप हमें बताएं कितनी पर्सेंट मिट्टी

  2. सर जी मेरे द्वारा इस साल सरसों बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया क्या मैं सर जी सर से भेज पाऊंगा इस साल
    सर अगर में समर्थन मूल्य पर सरसों बेचना चाहता हूं तो मैं क्या करूं

  3. सर जी
    मेरा खरीदी केंद्र रानीपुर से बदलकर घोड़ाडोंगरी कर दिया जो कि में गांव से लगभग 10 km दूर है जबकि में खरीदी केंद्र रानीपुर का निवासी हु ओर मुझे sms के द्वारा दिनांक 15 अप्रैल को अपनी उपच बेचने का आदेश किया गया है

  4. सर
    मेरे द्वारा सर्मथन मुल्य खरीद योजना में किसान पंजिकृत सं.01066550 है जिसमें मेरी भुमि का विवरण नहीं दिया गया है जिसके कारण में मेरी फसल को केसै बेच पाउंगा कृपया मेरी समस्या का समाधान करे

    उम्मेदसिंह
    ईरनिया, सरवाड, 305403
    अजमेर, राजस्थान

  5. सर ,,🙏
    आप बस इतना बताए की गेहूं खरीदी सरकार करेगी कि नहीं
    ओर करेगी तो कब से होगी .. अभी तो लॉकडाउन हे पूरे भारतवर्ष में कृपा कर बताए कब से हो सकती है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप