किसान सम्मलेन 2019
कई राज्यों में सरकार बने हुये एक वर्ष पूरा हो गया है इसको लेकर राज्य सरकार उत्सव मनाने की तैयारी में हैं | जिसमें प्रदेश कि जनता को सरकार कि एक वर्ष की उपलब्धी बताई जाएगी | देश तथा प्रदेश में किसानों कि संख्या अधिक रहने के कारण सम्मेलन किसान के नाम पर किया जा रहा है | राजस्थान सरकार प्रदेश में किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है | इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है | इस किसान सम्मेलन में 30 हजार किसानों के आने की उम्मीद है | मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य अतिथि में आयोजित होने वाले इस किसान सम्मेलन में प्रदेश भर करीब 30 हजार काश्तकार भाग लेंगे |
किसानों के लिए यह योजनाएं की जाएँगी शुरू
इस मेले में बजट घोषणा के अनुरूप कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम का उदघाटन के साथ राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन निति – 2019 का लोकार्पण भी किया जाएगा | सम्मेलन में फिल्म प्रदर्शन एवं योजनाओं के लाभार्थी को लाभ वितरित किया जाएगा |
किसान सम्मलेन का आयोजन कब एवं कहाँ किया जाना है ?
राजस्थान में सरकार बनने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के द्वारा 17 दिसम्बर को राजस्थान कि राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा |
लगातार 3 दिन तक चलेंगे कार्यक्रम
एक साल पुरे होने के उपलक्ष्य में 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक लगातार 3 दिन तक कार्यक्रम चलेंगे | इन तीन दिनों में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया जायेगा | किसान सम्मलेन में कई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी | जिसमें कृषि विभाग की योजनाओं और खेती में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों को सरल रूप में दर्शाएं ताकि काश्तकार ज्यादा से ज्यादा से जानकारी लेकर उसे अपने खेत में अपनाकर लाभान्वित हो सकें किसानों के लिए पेय जल तथा भोजन कि व्यवस्था किया गया है |
राजस्थान में नई कृषि कनेक्शन नीति 2017 के तहत बीपीएल परिवार को कृषि कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है लघु सीमांत बीपीएल परिवार को तुरंत कनेक्शन देने का वादा वसुंधरा सरकार ने किया था जो नई पूरा हो रहा है
राजस्थान में बिजली सम्बंधित शिकायत के लिए https://www.bijlimitra.com/custumerLoginPage दी गई वेबसाइट के लिए दी गई लिंक पर शिकायत करें |