फसल नुकसान के मुआवजा के लिए यहाँ करें सूचित
देश के कई राज्यों में मानसून अभी सक्रिय है जिसके चलते अलग-अलग राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है | अधिक बारिश के चलते कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है | ऐसी स्थिति में किसानों की खरीफ फसलों को काफी नुकसान हुआ है,कहीं-कहीं खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है | किसानों को देश में फसल खराबे से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” चलाई जा रही है | योजना के तहत बीमित किसान अपनी फसलों को हुए नुकसान की सूचना देकर अपने खेतों का सर्वे करवाना होगा ताकि नुकसान के अनुसार नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा मिल सके |
मुआवजे के लिए फसल खराब होने पर कहाँ सूचना दें
किसान अपनी फसलों को हुए नुकसान की सूचना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से दे सकते हैं | जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है वह किसान फसलों को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए 48 से 72 घंटे के अन्दर फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर सूचना दे सकते हैं | किसान फसल नुकसान की सूचना ऑनलाइन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की एप या पोर्टल के आलवा फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके दे सकते हैं | इसके अलावा ऑफलाइन में कृषि पर्यवेक्षक या जिस बैंक से बीमा हुआ है वहां संपर्क कर सकते हैं |
किसान यहाँ जाकर कर सकते हैं फसल नुकसानी की शिकायत
यदि किसान फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं तो बीमित कृषक संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से फार्म प्राप्त कर फार्म को भर कर बैंक की पासबुक (किसान क्रेडिट कार्ड वाली), नवीन जमाबन्दी की नकल व आधार कार्ड की फोटोप्रति मय आवेदन पत्र के साथ सात दिवस के अन्दर-अन्दर कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को प्रस्तुत कर सकते है।
इसके साथ-साथ राष्ट्रीय फसल योजना एनसीआईपी के पोर्टल www.pmfby.gov.in और फसला बीमा ऐप (https://play.google.com/store/apps/details?id=in.farmguide.farmerapp.central) के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है । कृषक अधिक जानकारी के लिये क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी या नजदीकी कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है |
राजस्थान के इन जिलों के किसान इन टोल फ्री नम्बरों पर दें सूचना
अतिवृष्टि से हुयी फसल खराबे की सूचना तुरन्त जिले की अधिसूचित बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर 48 से 72 घण्टों के अन्दर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवायें। बून्दी जिले के किसान फ्यूचर जनरल इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टॉल फ्री नम्बर 18002664141, कोटा जिले के कृषक बजाज एलाइन्ज जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टॉल फ्री नम्बर 18002095959, बारां जिले के कृषक एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के टॉल फ्री नम्बर 18004196116 एवं झालावाड जिले के कृषक एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टॉल फ्री नम्बर 18001021111 पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवा सकते है।
खराब फसल के लिए सुचना
सर दिए गए नम्बर पर कॉल करें। या फसल बीमा ऐप पर सूचना दें।
𝙵𝚊𝚜𝚊𝚕 𝚍𝚊𝚖𝚊𝚐𝚎 𝚋𝚎𝚖𝚊 𝚔𝚊𝚕𝚎𝚖𝚎
जी सर जिस कंपनी से फसल बीमा है उसके टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें | या पाने यहाँ के कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करें |
Hy meri dhan ki fasal kharab ho Gaye
सर क्जीया समस्या है ? यदि किसी प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान हुआ है और फसल बीमा है तो बीमा कम्पनी को सूचित कर सर्वे करवाएं |