डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
बरसात का मौसम चल रहा है और खरीफ फसल की बुवाई चल रही है | इस समय ऐसी स्थिति बनी हुई है की देश के कुछ राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है तो कुछ राज्यों में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है | उत्तर भारत में सुखाड़ तथा बाढ़ की स्थिति दोनों भयावह बनी हुई है तो दूसरी तरफ बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ पर सुखाड़ तथा बढ़ दोनों आया हुआ है | जिसके कारण खरीफ फसल की बुवाई पर असर पड़ा है | बिहार के कुछ जिलों में कम बारिश के कारण फसल की बुवाई में देरी के साथ बुवाई कम हुई है |
खरीफ फसल की ज्यादा से ज्यादा बुवाई हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने डीजल इनपुट सब्सिडी देने का फैसला किया है | यह योजना पहले से ही लागु है लेकिन इस वर्ष फिर से इसे शुरू की गई है | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
डीजल अनुदान किस-किस फसल पर दिया जायेगा ?
बिहार में खेती की जाने वाली सभी फसलों पर डीजल अनुदान दिया जा रहा है , लेकिन अलग – अलग फसल पर अनुदान अलग – अलग है |
डीजल अनुदान कितना दिया जायेगा ?
बिहार सरकार एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल खपत अनुमान्य के आलोक में प्रति एक लीटर डीजल के क्रय करने पर 50 रूपये अनुदान देगी | किसान को एक एकड़ डीजल पम्प से एक एकड़ प्रति सिंचाई करने पर 500 रु. डीजल अनुदान दिया जायेगा | यह अनुदान धान का बिचड़ा, जुट फसल की 2 सिंचाई के लिए 1,000 रूपये प्रति एकड़ तथा धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की 3 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ की दर से दिया जायेगा | खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 30 अक्तूबर 2019 तक डीजल क्रय करने पर यह अनुदान देना होगा |
दुसरे खेत में खेती करने वाले किसान को लाभ कैसे मिलेगा ?
वैसे किसान , जो दुसरे की जमीन पर खेती करते हैं, उन्हें प्रमाणित / सत्यापित करने के लिए उनके वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक / किसान सलाहकार के द्वारा संयुक्त रूप से उनकी पहचान की व्यवस्था होगी | सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही डीजल अनुदान का लाभ मिले |
डीजल योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?
इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा | इसके लिए किसान को DBT में पंजीयन करना जरुरी है | जिससे अनुदान का पैसा सीधे किसान के खाते में पहुँच सके |
पैसा कितने दिनों में दे दिया जायेगा ?
इस बार बिहार सरकार ने यह दावा किया है की आवेदन के 25 दिन के अन्दर में ही सभी किसानों को डीजल अनुदान का पैसा दे दिया जायेगा |
Krishi yantro k panjiyan ki date or kon kon se yantro k panjiyan kab tak ho sakte hai ?