डीजल अनुदान योजना 2019-20
जुलाई माह समाप्त होने वाला है और खरीफ फसल की बुवाई तेजी से चल रही है , इसके बाबजूद भी किसानों के बीच एक संशय की स्थिति बनी हुई है इसका कारण यह है की मौसम का साथ नहीं देना | जिसके कारण कहीं पर बारिश कम हो रही है तो है पर अधिक | इस वर्ष भी ऐसा लग रहा है की पिछले वर्ष की तरह ही मौसम साथ नहीं देगा जिससे खरीफ फसल की बुवाई पर असर पड़ेगा उसके बाद उत्पादन पर असर पड़ेगा | खरीफ फसल की बुवाई पर असर नहीं पड़े इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है | इसके लिए किसानों को खरीफ फसल की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दे रही है | खरीफ फसल की सिंचाई के लिए सरकार ने 280 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है | किसान समाधान इस योजना की पूर्ण जानकारी लेकर आया है |
डीजल अनुदान योजना किस राज्य के लिए है ?
यह योजना बिहार राज्य के लिए है तथा योजना का नाम डीजल अनुदान योजना है | इस योजना के तहत किसान खरीफ फसल हेतु डीजल पम्प सेट से सिंचाई के लिए अनुदान दे रही है | इस योजना के लिए बिहार सरकार ने 280 करोड़ रुपया स्वीकृत किया है |
डीजल अनुदान योजना के तहत कौन – कौन सी फसल पर अनुदान दिया जायेगा
इस योजना के तहत बीज गिराने, बीज स्थल में बिचड़ा को बचाने , बिचड़ा को मुख्य खेत में रोपने तथा रोप खड़ी फसल की सिंचाई करने , मक्का की सिंचाई करने , अन्य खरीफ फसलों के अन्तर्गत दलहनी , तेलहनी, जुट, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे के सिंचाई करने के लिए डीजल अनुदान का उपयोग किया जाएगा |
डीजल अनुदान योजना के तहत किसान को सब्सिडी कितनी दी जाएगी ?
यह योजना पहले से ही लागु है जो खरीफ तथा रबी फसल दोनों के लिए होती है | इस योजना के किसान को तहत प्रति एकड़ एक सिंचाई के लिए 10 लीटर पर अनुदान दिया जायेगा | प्रति लीटर 50 प्रतिशत का अनुदान रहेगा जो एक एकड़ में 500 रुपया बनता है | एक किसान को धान का बिचड़ा बचाने एवं जुट फसल की 2 सिंचाई के लिए 1000 रुपया प्रति एकड़ की दर से तथा धान, मक्का, अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी , तेलहन, मौसम सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे हेतु एक ही खेत के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1500 रु. प्रति एकड़ की दर से डीजल पर अनुदान का किया जायेगा |
डीजल अनुदान किस – किस को दिया जायेगा ?
यह अनुदान सभी प्रकार के किसानों को देय होगा | अनुदान की राशि पंचायत क्षेत्र के किसानों के अतरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को भी दी जाएगी | नवार्ड फेज 8 में निर्मित राजकीय नलकूप जो किसानों / किसान समितियों के द्वारा परिचालित किये जाते है उनके द्वारा भी डीजल क्रय कर सिंचाई करने पर अनुदान का लाभ दिया जा सकेगा |
डीजल अनुदान कब से शुरू किया जायेगा ?
खरीफ फसलों के सिंचाई के लिए 30 अक्टूबर 2019 तक डीजल क्रय करने पर यह अनुदान देय होगा | पिछले वर्ष की तरह विभाग द्वारा तैयार साफ्टवेयर के माध्यम से किसान भाई – बहनों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा |
डीजल अनुदान योजना आवेदन कैसे करें ?
इसके लिए बिहार के किसानों को पहले DBT में पंजीयन करना होगा | जिस किसान के पास पहले से DBT में पंजीयन किया हुआ है उसे दुबारा नहीं करना होगा | DBT में पंजीयन करने के बाद एक 13 नम्बर का पंजीयन संख्या दिया जायेगा | उस पंजीयन संख्या से आनलाईन आवेदन करें | डीजल खरीदी की रसीद को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा |
Ravi Kumar Mishra vill bedwaliya jagarnath pur Saran Bihar 841222
Pm
2018 Kharif ki anudan NPCI problem se nahi aaya wah anudan aab mil sakta hai kya?
mera disal anudan kya leya apply keaiy thaya lakin mera abaden rad keou keya gaya
I have to change my land thana number in diesel anudan. How can I update
Ramesh Kumar
जी सर क्या जानकारी चाहिए