back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने शुरू किया अभियान, 27 लाख से अधिक किसानों को दी...

सरकार ने शुरू किया अभियान, 27 लाख से अधिक किसानों को दी जाएगी फसल बीमा पॉलिसी

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत पॉलिसी का वितरण

देश में किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” चालाई जा रही है। योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को पहुँचाया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान की शुरुआत की गई है। इस कड़ी में राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 2 फरवरी को पंत कृषि भवन में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण कर रबी 2023-24 के अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नही मिलने से खराब होने पर फसल की जानकारी एवं किसानों को बीमा के प्रति जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण 2 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो किसान इन शिविरों में पॉलिसी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, वे अपनी फसल बीमा पॉलिसी संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें   सरसों की फसल में चेंपा कीट का प्रकोप होने पर किसान करें इस दवा का छिड़काव

27 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा पॉलिसी

कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के तहत राज्य में सभी लाभार्थी किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए बीमा कंपनियों द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लगभग 27.84 लाख कृषकों को लगभग 1.59 करोड़ पॉलिसियों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। पॉलिसी वितरण के दौरान किसान पाठशाला के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों को खरीफ फसल के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिये 5 प्रतिशत प्रीमियम अदा करना पड़ता है। फसल बीमा सभी श्रेणी के कृषकों के लिए खरीफ 2022 से स्वैच्छिक है, लेकिन ऋणी कृषकों को योजना से पृथक होने के लिए योजना से जुड़ने के अन्तिम तिथि से सात दिन पूर्व लिखित में आवेदन किया जाना आवश्यक है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप