उत्तरप्रदेश कृषि योजना

क्र.स.मदअनुमन्य अनुदान/सुविधाएंपात्रताकिससे सम्पर्क करना है?
1.बीज:-   
 संकर धान

 

अ-राज्य सेक्टर से संकर धान पर रू0 8000/ कुंतल अथवा मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो

ब- एन.एफ.एस.एम. से रू0 2000/ कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।

 

 

प्रदेश के समस्त जनपदों के कृषक

 

 

चयनित जनपद के कृषक

 

जिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक

 

 उन्नतिशील प्रजातियों का बीजरू0 500 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।(एन.एफ.एस.एम. एवं माइक्रोमोड योजना से)चयनित जनपद के कृषकउ.स.कृ.प. अधि./उ.कृ.निदेशक
2.दलहन बीज
 10 वर्ष से कम आयु वाली प्रजातियाँरू0 3000 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक

 

जिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक

 

 10 वर्ष से 15 वर्षरू0 1800 प्रति कुंतल
 15 वर्ष से अधिकरू0 1200 प्रति कुंतलजिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
3.गेहूँ बीज पर अनुदान    
 10 वर्ष से कम आयु वाली प्रजातियाँरू0 900 प्रति कुंतलचयनित जनपद के कृषक

 

जिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
 10 वर्ष से 15 वर्षरू0 700 प्रति कुंतल
 15 वर्ष से अधिकरू0 500 प्रति कुंतल
4.संकर बाजरा( राज्य सेक्टर से)      रू0 5000 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषकजिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
4. ए.तिलहन बीज (राई/सरसों) समस्त प्रजातियाँरू0 1200 प्रति कुंतल
5.     संकर मक्का (राज्य सेक्टर से) रू0 5000 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषकजिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
6.     कृषि उपकरण
 ट्रेक्टर (40 H.P. तक)       निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषकउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 पावर टिलर (8 H.P. या उससे अधिक) निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 पम्पसेट (7.5 H.P. तक)   निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 जीरोटिल सीड ड्रिल, सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर, बाइंडर     निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 20000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 पावर थ्रेशर      निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 12000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)       निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 2000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर       निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 4000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर       निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 25000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
7      कृषि उपकरण
 रोटावेटरनिर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 30000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर  निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 15000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयर       निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 3000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 लेजर लैण्ड लेवलर       निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 150000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 पम्प सेट       निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
 स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 75000 जो भी कम हो। बुन्देलखण्ड क्षेत्र 90%चयनित जनपद के कृषक लाभार्थीउ.स.कृ.प.अधि./उ. कृ. निदेशक
मृदा परीक्षण:-
 अ-     एन0पी0के की जांच हेतुरू0 7 प्रति नमूना कृषक से शुल्क लिया जाता है।चयनित जनपद के कृषकअध्यक्ष मृ0परी0प्रयो0 उ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 ब- मुख्य, द्वितीयक, सूक्ष्मपोषक तत्वों की जाँच हेतुरू0 37 प्रति नमूना कृषक से शुल्क लिया जाता है।चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
8वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन       लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 5000 का अनुदान अधिकतम (अनंतिम)चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 जैव उर्वरक प्रति पैकेट धनराशि रू0 2.00 कृषक अंश देयचयनित जनपद के कृषकजिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
9कृषि रक्षा रसायनकीट रोग एवं खर पतवार नियंत्रण हेतु बायो पेस्टीसाइड/बायो एजेंट्स एवं समस्त कृषकों हेतु बीज शोधन हेतु बीज शोधन रसायनों पर 90 प्रतिशत प्रतिशत अनुदान।लघु तथा सीमांत कृषकों, में 25 प्रतिशत अनु0 जाति0/ जन जाति तथा कुल चयनित कृषकों में 10 प्रतिशत /महिला कृषकजिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
10मृदा सुधारक (जिप्सम)       लागत का 75 प्रतिशत अनुदानचयनित जनपद के कृषकजिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
11बखारी (2,3 तथा 5 कुंतल क्षमता)   कृषको को बीज भण्डारण हेतु बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान उ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
12प्रदर्शन     
 गेहूँ घटक- कलस्टर प्रदर्शन (प्रति 100 हे. क्षे.)   

(अ)  संरक्षित कृषि पर आधारित

(अ)

(ब) ड्रेनेज मैनेजमेंट आधारित

(ग) फ्रंट लाइन प्रदर्शन

 

 

 

 

रू0 12500 प्रति हेक्टेअर

 

रू0 12500 प्रति हेक्टेअर (भारत सरकार द्वारा)

 

रू0 5000 प्रति हेक्टेअर (भारत सरकार द्वारा)

 

चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 दलहन घटक- कलस्टर प्रदर्शन (प्रति 100 हे.क्षे.)  

(अ)  उन्नतिशील प्रजातियों/ सह फसली प्रदर्शन/कृषि यंत्रों पर आधारित

(अ)

(ब) फ्रंट लाइन प्रदर्शन (भारत सरकार द्वारा क्रियांवित )

 

 

 

रू0 5000 प्रति हेक्टेअर

 

 

 

 

रू0 5000 प्रति हेक्टेअर

चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 खण्ड प्रदर्शन (हरित क्रांति वि. योजना)

गेहूँ खण्ड प्रदर्शन

रू0 4000 प्रति हेक्टेअरचयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 आत्मा योजना

प्रदर्शन 

कृषि/एलाईड रू 3000 प्रति प्रदर्शन( एक एकड़)चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
13खण्ड प्रदर्शन

(आइसोपाम योजना)

कृषि निवेशों के मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा तोरिया, राई सरसों हेतु रू0 2000 प्रति हे0 सूरजमुखी हेतु रू0 2500 प्रति हे0, तथा मक्का, मूंगफली हेतु रू0 4000 प्रति हे0।चयनित जनपद के कृषकजिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक
14आई0पी0एम0 प्रदर्शन

(आइसोपाम योजना)

प्रति 10 हे0 आई0पी0एम0 प्रदर्शन/प्रशिक्षण के लिये रू0 22680.00चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 खण्ड प्रदर्शन (हरित क्रांति योजना)    चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 अ-     मीडियम वाटर राइस चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 ब-डीप वाटर राइस चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 स- हाइब्रिड राइस चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 द- गेहूँ खण्ड प्रदर्शन चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
 य- उथली बोरिंग हेतु अनुदान चयनित जनपद के कृषकउ0स0कृ0प्र0 अधि0/ उ0 कृ0 निदेशक
15जिंक सल्फेट एवं सल्फर75 प्रतिशत अनुदान25 कि0ग्रा0 जिंक सल्फेट/ हे0 समस्त प्रदेश के जनपदों के कृषकों को जिसमें 25 प्रतिशत अनु0जा0/ जन जा0 कृषक होंगें।जिला कृषि अधि./उ.स.कृ.प. अधि./उ. कृ. निदेशक