गोपाल पुरस्कार योजना (यह योजना सभी वर्ग के लिए)

गोपाल पुरस्कार योजना (यह योजना सभी वर्ग के लिए)

योजनाविवरण
उददेश्यभारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कार योजना प्रस्तावित की गई है। जिससे पशुपालकांे को अतिरिक्त आय का साधन मिलेगा एवं भारतीय उन्नत नस्ल की गाय से उत्पन्न नर वत्स खेती के लिये उपलब्ध होगे । साथ ही दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय उत्पादक पशुओं की सॅंख्या में वृद्धि होगी।
योजनापविकासखण्ड स्तरीय , जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में समिति गठित कर सम्पन्न करेगें। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर संचालक पशु चिकित्सा सेवाये की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। शिविर आयोजित कर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जाएगी। प्रतियोगिता वर्ष में एक बार आयोजित की जाएगी।
हितग्राहीपसभी वर्ग के पशु पालक जिनके पास भारतीय उन्नत नस्ल की गाय उपलब्ध हो
योजना इकाई लागतविकासखण्ड स्तरीय पुरस्कारः-

प्रथम पुरस्काररूपये 10,000.00
द्वितीय पुरस्काररूपये 7,500.00
तृतीय पुरस्काररूपये 5,000.00
प्रचार प्रसार शिविर कार्यक्रम आयोजन एवं पशुओं के चारा पानी, पशुपालकों की व्यवास्था हेतुरूपये 10,000.00

जिला स्तरीय पुरस्कार:-

प्रथम पुरस्काररूपये 50,000.00
द्वितीय पुरस्काररूपये 25,000.00
तृतीय पुरस्काररूपये 15,000.00
सांत्वना पुरस्कार (रू. 5000 * 7 पुरस्कार )रूपये 35,000.00
प्रचार प्रसार शिविर कार्यक्रम आयोजन एवं पशुओं के चारा पानी, पशुपालकों की व्यवास्था हेतुरूपये 50,000.00

राज्य स्तरीय (संचालनालय स्तर) पुरस्कार:-

प्रथम पुरस्काररूपये 2.00लाख.
द्वितीय पुरस्काररूपये 1.00लाख
तृतीय पुरस्काररूपये 0.50लाख
सांत्वना पुरस्कार ( रू.10000 * 7 पुरस्कार )रूपये 0.70 लाख.
प्रचार प्रसार शिविर कार्यक्रम आयोजन एवं पशुओं के चारा पानी, पशुपालकों की व्यवस्था हेतुरूपये 2.00 लाख.
पुरस्कारविकासखण्ड, जिला, राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं जिला, राज्य स्तरीय 7-7 सांत्वना पुरस्कार।
चयन प्रक्रियायोजना विकासखण्ड स्तरीय, जिला एवं राज्य स्तर पर संचालित की जाएगी। प्रतियोगिता में ऐसी दूध देने वाली भारतीय नस्ल की गायों को पंजीकृत किया जाएगा, जिसका दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन का 4 लीटर या अधिक हो।
संपर्कसंबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।
स्त्रोत: पशुपालन विभाग मध्यप्रदेश