खोपरा न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP- 2024
केंद्र सरकार हर साल रबी, खरीफ फसलों के साथ ही नकदी फसलों जैसे गन्ना, जूट एवं कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करती है। इस कड़ी में बुधवार 27 दिसंबर के दिन सरकार ने वर्ष 2024 के लिए कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 2024 मौसम के लिए खोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि मिलिंग खोपरा का उपयोग तेल निकालने के लिए किया जाता है, जबकि बॉल/खाद्य खोपरा को सूखे फल के रूप में खाया जाता है और धार्मिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। केरल और तमिलनाडु मिलिंग कोपरा के प्रमुख उत्पादक राज्य हैं, जबकि बॉल कोपरा का उत्पादन मुख्य रूप से कर्नाटक में होता है।
कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP क्या है?
केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 सीज़न के लिए मिलिंग खोपरा की उचित औसत गुणवत्ता के लिए एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है जिससे वर्ष 2024 में अब मिलिंग कोपरा का भाव बढ़कर 11,160 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के MSP में सरकार ने 250 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है जिससे बॉल कोपरा का भाव बढ़कर अब 2024 में 12,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
सरकार के अनुसार इससे किसानों को मिलिंग कोपरा के लिये लागत मूल्य का 51.84 प्रतिशत और बॉल कोपरा के लिए 63.26 प्रतिशत का मुनाफा होगा जो उत्पादन की अखिल भारतीय औसत लागत से 1.5 गुना से भी अधिक है।
इस वर्ष MSP पर खरीदा गया इतना खोपरा
सरकार ने कोपरा के MSP की घोषणा करते हुए बताया कि चालू मौसम 2023 में सरकार ने 1,493 करोड़ रुपये की लागत से 1.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक खोपरा की रिकॉर्ड मात्रा में खरीद की है, जिससे लगभग 90,000 किसानों को लाभ हुआ है। मौजूदा मौसम 2023 में खरीद पिछले सीज़न 2022 की तुलना में 227 प्रतिशत अधिक है।
अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP से न केवल नारियल उत्पादकों को अधिक मुनाफा होगा बल्कि किसानों को कोपरा उत्पादन के लिये प्रोत्साहन भी मिलेगा। जिससे अधिक उत्पादन होने से कोपरे की घरेलू एवं अन्तराष्ट्रीय माँग को पूरा किया जा सकेगा।
बीते 10 वर्षों में दोगुना से अधिक हुआ खोपरे का MSP
सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्ष 2024 मौसम में मिलिंग खोपरा के लिए MSP में पिछले मौसम की तुलना में 300 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के मूल्य में 250 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। पिछले 10 वर्षों में सरकार ने मिलिंग खोपरा और बॉल कोपरा के लिए एमएसपी को 2014-15 में 5,250 रुपये प्रति क्विंटल और 5,500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2024-25 में 11,160 रुपये प्रति क्विंटल और 12,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। जिससे मिलिंग कोपरा के भाव में 113 प्रतिशत एवं बॉल कोपरा के भाव में 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।