back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 26, 2025
होमकिसान समाचारसरकार ने की खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी

सरकार ने की खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी

सरकार ने की खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी

मंत्रिमंडल ने 2018-19 सत्र के लिए खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है | इसके अनुसार सरकार द्वारा इन फसलों में निम्नलिखित वृधि की है |

  • मूंग के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 1400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
  • सूरजमुखी के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 1288 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
  • रागी के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 997 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
  • समान्‍य धान के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
अन्य फसलों के मूल्य नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं |
जिंस
किस्‍म
2017-18 सत्र के लिए एमएसपी
2018-19 सत्र के लिए अनुमोदित एमएसपी
वृद्धि
लागत के मुकाबले रिटर्न* (प्रतिशत में)
शुद्ध
प्रतिशत
धानसामान्‍य1550175020012.9050.09
ग्रेड ए1590177018011.3251.80
ज्‍वारहाइब्रिड1700243073042.9450.09
मालदंडी1725245072542.0351.33
बाजरा1425195052536.8496.97
रागी1900289799752.4750.01
मक्‍का1425170027519.3050.31
अरहर (तुअर)545056752254.1365.36
मूंग55756975140025.1150.00
उड़द540056002003.7062.89
मूंगफली445048904409.8950.00
सूरजमुखी41005388128831.4250.01
सोयाबीन3050339934911.4450.01
तिल5300624994917.9150.01
नाइजर सीड (काला तिल)40505877182745.1150.01
कपासमीडियम स्‍टेपल40205150113028.1150.01
लॉन्‍ग स्‍टेपल43205450113026.1658.75
यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 22 से 23 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

सरकार ने फसलों की लागत में मजदूरी, पशु श्रम/मशीन श्रम, भूमि का पट्टा/किराया, बीज, उर्वरक, खाद, सिंचाई लागत, अवमूल्‍यन एवं विविध कृषि खर्च और परिवार के सदस्‍यों के श्रम की लागत को जोड़ा है |

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News