back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने की खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी

सरकार ने की खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी

सरकार ने की खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी

मंत्रिमंडल ने 2018-19 सत्र के लिए खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है | इसके अनुसार सरकार द्वारा इन फसलों में निम्नलिखित वृधि की है |

  • मूंग के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 1400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
  • सूरजमुखी के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 1288 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
  • रागी के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 997 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
  • समान्‍य धान के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
अन्य फसलों के मूल्य नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं |
जिंस
किस्‍म
2017-18 सत्र के लिए एमएसपी
2018-19 सत्र के लिए अनुमोदित एमएसपी
वृद्धि
लागत के मुकाबले रिटर्न* (प्रतिशत में)
शुद्ध
प्रतिशत
धान सामान्‍य 1550 1750 200 12.90 50.09
ग्रेड ए 1590 1770 180 11.32 51.80
ज्‍वार हाइब्रिड 1700 2430 730 42.94 50.09
मालदंडी 1725 2450 725 42.03 51.33
बाजरा 1425 1950 525 36.84 96.97
रागी 1900 2897 997 52.47 50.01
मक्‍का 1425 1700 275 19.30 50.31
अरहर (तुअर) 5450 5675 225 4.13 65.36
मूंग 5575 6975 1400 25.11 50.00
उड़द 5400 5600 200 3.70 62.89
मूंगफली 4450 4890 440 9.89 50.00
सूरजमुखी 4100 5388 1288 31.42 50.01
सोयाबीन 3050 3399 349 11.44 50.01
तिल 5300 6249 949 17.91 50.01
नाइजर सीड (काला तिल) 4050 5877 1827 45.11 50.01
कपास मीडियम स्‍टेपल 4020 5150 1130 28.11 50.01
लॉन्‍ग स्‍टेपल 4320 5450 1130 26.16 58.75
यह भी पढ़ें   इन किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मिला सबसे अधिक मुआवजा, सरकार ने किया सम्मानित

सरकार ने फसलों की लागत में मजदूरी, पशु श्रम/मशीन श्रम, भूमि का पट्टा/किराया, बीज, उर्वरक, खाद, सिंचाई लागत, अवमूल्‍यन एवं विविध कृषि खर्च और परिवार के सदस्‍यों के श्रम की लागत को जोड़ा है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप