28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमकिसान समाचारमछली पालन के लिए सरकार दे रही है 60 प्रतिशत तक...

मछली पालन के लिए सरकार दे रही है 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी, 28 फरवरी तक करें आवेदन 

मत्स्य पालन अनुदान हेतु आवेदन

देश में किसानों की आय बढ़ाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के उद्देश्य से मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में “प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना” चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन के विभिन्न अवयवों पर लाभार्थी को अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत आवेदन माँगे हैं।

राज्य के इच्छुक किसान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक प्रार्थियों से मत्स्य पालन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। राज्य के इच्छुक व्यक्ति इस दौरान आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

मछली पालन के लिए आवश्यक इन अवयवों के लिए कर सकते हैं आवेदन

पीएमएमएसवाई के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक किसान पट्टा जमीन में मत्स्य पालन का कार्य करना चाहते है उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान पीएमएमएसवाई स्कीम के तहत मीठे पानी में मछली पालन हेतु तालाब का निर्माण, लवणीय व क्षारीय भूमि में तालाब का निर्माण (खारा पानी) आरएएस यूनिट की स्थापना 2 टन, 8 टन व 20 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का फिड मील, बैकयार्ड मिनी आरएएस यूनिट की स्थापना इत्यादि में मछली पालन व यूनिट की स्थापना कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  तेज गर्मी और लू में गौवंश की देखभाल के लिए गोपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मत्स्य सम्पदा योजना के तहत कितना अनुदान Subsidy दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निर्धारित परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त मत्स्य पालक कवर किए जाएंगे। योजना का लाभ लेने एवं योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने ब्लॉक या ज़िले के मत्स्य विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News