back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारकृषि समाचार बिहारमछली पालन के लिए सरकार दे रही है 20 लाख रुपये तक...

मछली पालन के लिए सरकार दे रही है 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी, अभी ऑनलाइन आवेदन करें

मछली पालन पर सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने तथा मछली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ निर्यात को बढ़ाने के लिए प्रधान मंत्री के द्वारा नीली क्रांति की शुरुआत की गई है | इसका उद्देश्य देश की मत्स्य पालन की  क्षमता के एकीकृत विकास के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना, स्थिरता, जैव – सुरक्षा और पर्यावरण संबंधित चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मछुआरों और मत्स्य किसानों की आय की स्थिति में पर्याप्त सुधार करना है | बिहार सरकार ने इस योजना के तहत प्रदेश के ईच्छुक किसानों से आवेदन माँगा है इसके तहत जो किसान भाई मछली पालन पर सब्सिडी चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं | जिसका फार्म आनलाईन भरा जा रहा है | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

मछली पालन योजना किस राज्य के लिए है ?

 यह योजना केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा चलाइ जा रही है लेकिन अभी यह आवेदन केवल बिहार राज्य के किसनों के लिए है |

मिशन

  1. नीली क्रांति मिशन योजना का गठन देश के अंतर्देशीय और समुद्री मत्स्य पालन की पूरी क्षमता के दोहन के लिए इसे एक पेशेवर आधुनिक विश्व स्तरीय उधोग के रूप में विकसित करना है |
  2. देश के मछुआरों और मत्स्य किसानों की आय को दुगना करना सुनिश्चित करना है |
  3. मछली पकड़ने के उधोग की स्थिरता को सक्षम करने के लिए जैव सुरक्षा और पर्यावरण संबंधित चिंताओं का समाधान सुनिश्चित करना है |
यह भी पढ़ें   बकरी पालन फार्म के लिए सरकार देगी 60 प्रतिशत तक का अनुदान

उद्देश्य

  1. अंतर्देशीय और समुद्री क्षेत्र दोनों में देश की कुल मछली की क्षमता को पूरी तरह से टैप करने और 2020 तक उत्पादन को तिन गुना करने के लिए |
  2. नई तकनीकों और प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ मत्स्य उधोग को एक आधुनिक उधोग के रूप में बदलना |
  3. ई – कामर्स और अन्य प्रौधोगिकियों और वैश्विक सर्वोतम नवाचारों शीत उत्पादकता और बेहतर विपणन के बाद के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के साथ मछुआरों को मत्स्य किसानों की आय को दुगना करना | आय बढ़ाने में मछुआरों और मछली किसानों की समावेशी भागीदारी सुनिश्चित करना |
  4. सहकारी, उत्पादक कंपनियों और अन्य संरचनाओं और अन्य संरचनाओं में संस्थागत तंत्र के माध्यम से फिशर और मत्स्य किसानों को लाभ के प्रवाह पर धयन देने के साथ 2020 तक निर्यात आय को तिगुना करना |
  5. देश की खाध और पोषण सुरक्षा को बढ़ाना |

मछली के लिए कितने योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ?

मत्स्य पालन तथा विक्री से संबंधित 9 योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | यह सभी योजना इस प्रकार है |

  1. जलकर / तालाब में मत्स्य पालन
  2. मत्स्य बीज उत्पादन / विक्रेता
  3. मत्स्य दवा एवं रसायन के विक्रेता
  4. मत्स्य बीज हैचरी के मालिक (मत्स्य बीज उत्पादन)
  5. फीड मील मालिक (फीड उत्पादन) / विक्रेता
  6. मछली के खुदरा विक्रेता
  7. मछली के थोक विक्रेता
  8. अलंकारी मछली का उत्पादन / विक्री एवं एकेरियम निर्माण
  9. मत्स्य पालन / विपणन से संबंधित उपकरण के विक्रेता
यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

मछली पालन के लिए कितनी सब्सिडी दी जाएगी

 इस सभी योजना में सब्सिडी अलग – अलग है | इसके लिए योजना तथा लागत को देखा जायेगा लेकिन सभी योजना पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दिया जा रहा है जी लगभग 50 हजार से 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी दिया जा रहा है |

इसका आवेदन कहाँ से करें ?

इसका आवेदन किसान भाई ऑनलाइन कर सकतेहै जिसका लिंक दिया जा रहा है | इसके लिए ईच्छुक किसान आज ही आवेदन करें |

मछली पालन पर अनुदान लेने के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

123 टिप्पणी

    • सर इसके लिए आप अपने ब्लॉक या जिले के मछली पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें | आवेदन अप्रूव होने पर सब्सिडी दी जाएगी | साथ ही प्रोजेक्ट बनाकर बैंक में लोन के लिए आवेदन करें |

    • सर यह तो आपके प्रोजेक्ट के ऊपर निर्भर करता है | आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या मछली पालन विभाग से सम्पर्क कर मछली पालन की नवीनतम तकनीक की जानकारी एवं प्रशिक्षण लें |

    • सर प्रोजेक्ट बनाएं, उसमें जहाँ आप जिस स्तर पर मछली पालन करना चाहते हैं उसकी जानकारी दें एवं उसमें आय एवं व्यय की जानकारी दें | उसके बाद बैंक लोन के लिए आवेदन करें अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक या जिले के मछली पालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • सर शुरुआत में कम से कम से करें ताकि आपको अनुभव हो सके एवं आय व्यय एवं बाजार सहित अन्य खर्चों की जानकारी हो सके| पहले आप हो सके तो प्रशिक्षण लें |

    • जी सर बिहार में भी योजना है आप अपने यहाँ के मछली पालन विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं |बिहार सरकार के मत्स्य किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नं 1800 345 6185, 0612-2230200, 2230201, 2230202, 2230203 एवं 2230204 पर कॉल करें |

    • जी प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के मछलीपालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें | यदि आवेदन अप्रूव हो जाता है तो बैंक से लोन लेने हेतु आवेदन करें |

  1. मै धौलपुर जिला राजस्थान से हूँ। मछली पालन के लिए क्या क्या करना जरूरी है जैसे फर्म बनाना प्रोजेक्ट बनाना आदि आदि की सम्पूर्ण जानकारी कँहा से उपलब्ध होगी

    • जी प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के मछली पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें, आवश्यक होने पर प्रशिक्षण प्राप्त करें | अधिक जानकारी के लिए दी गई लिंक पर देखें |

  2. सर जी में खरगौन मध्यप्रदेश से हूं मुझे मछली पालना करना है तो तो सबसे पहले किस्से संपर्क करना हो
    कृपया कॉल कर के बताते ओर भी जानकारियां चाहिए
    9926349452

  3. सर मेरे पास पट्टे का तालाब था जिसमे मैंने मछली पालन किया हुआ था जिसमे मेरी सारी मछली मर गयी इसके लिए हमें सरकार से कुछ भी मुआबजा नहीं मिला तो बताये हम क्या करें मछली पालन बंद कर दे या फिर से मछली डाले

    • प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के मछली पालन विभाग में सम्पर्क करें | यदि वहाँ से प्रोजेक्ट अप्रूव हो जाता है तब बैंक में सम्पर्क करें |

  4. नमस्ते सर, मुझे मच्छली पालन सुरू करना हे ,मुझे ये वेवसाय चालू करणे के लिये सबसिडी चाहीये ,मुझे काहीसे मदत मिल सकती हे।
    मे सांगली मे रेहती हु,

    • सर एक प्रोजेक्ट बनायें उसमें साड़ी जानकारी दें | उसके बाद जिले के मछली पालन विभाग में सम्पर्क करें | आप जिला कृषि विज्ञानं केंद्र से प्रशिक्षण भी ले सकते हैं लॉक डाउन के पश्चात् |

    • सर प्रोजेक्ट बनायें | मछली पालन में आने वाले खर्च एवं आय की जानकारी दे | जिले के मछलीपालन विभाग में सम्पर्क करें |

  5. मुझे मछली पालन करना है।मेरे पास तालाब भी है ।मुझे वहा मछली पालन करना है। उसमें मुजे लोन चिये ।मुझे क्या करना होगा । मेरे नंबर 7747867374

    • सर प्रोजेक्ट बनायें उसमें सारी जानकारी जिले के मछली पालन विभाग में दें | अधिक जानकारी के लिए अपने यहाँ के मछली पालन विभाग में सम्पर्क करें |

      • जी प्रोजेक्ट बनाएं | यदि लोन की मात्रा कम है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड पर भी ले सकते हैं | यदि अधिक लोन लेना है तो प्रोजेक्ट बनायें | पने जिले के मछली पालन विभाग में आवेदन करें यदि लोन अप्रूव हो जाता है तो बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

  6. में भोपाल से हुँ ,और में मछली पालन करना चाहता हूँ, मेरी 2 बिगा ज़मीन है विदिशा जिला ,सल्लीया गाँव मे, आप बताइये की मुझे क्या करना होगा।

  7. हमे अपना खुद का तालाब हैं जिसमे हमे मछली पालन करनी हैं हम लोन के लिये बैंक जाते हैं लेकिन ओ मना कर देते हैं हमे लोन कहाँ से मिलेगा ?
    मेरा मोबाइल नंबर 9633513847 हैं ?

    • किसान क्रेडिट कार्ड से | इसके आलावा प्रोजेक्ट बनायें जिसमें आय/व्यय का ब्यौरा दें | अपने जिले के मछली पालन विभाग में संपर्क करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप