back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशगहरे नलकूपों के निर्माण पर सरकार दे रही है 1 लाख...

गहरे नलकूपों के निर्माण पर सरकार दे रही है 1 लाख रुपये का अनुदान

गहरे नलकूप निर्माण पर अनुदान

सरकार किसानों तक सिंचाई हेतु हर खेत पानी पहुँचाने के लिए बहुत सी योजनायें चला रही है | यह योजनायें क्षेत्र में उपलब्ध कठिनाईयों पर भी निर्भर करती है | उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को प्रदेश के पठारी , गहरे एवं कठिन स्ट्रेटा वाले क्षेत्रों में विभागीय/ प्राइवेट तथा अन्य सरकारी संस्थाओं की हैवी रिंग मशीनों से बोरिंग करके नलकूप निर्माण का कार्य अनुदान पर कराया जा रहा है| सरकार नलकूप निर्माण पर किसानों को लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रूपये का अनुदान किसानों को दिया जाता है |

इस वर्ष कितने गहरे नलकूप निर्माण का लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंतर्गत 1849.42लाख रुपये की व्यवस्था करके 842 बोरिंग पूरी करायी गयी है | चालू वित्तीय वर्ष के लिए 3008.47 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है | लघु सिंचाई विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत निर्मित नलकूपों के उर्जिकरण की समस्या के मददेनजर प्रत्येक नलकूप के उर्जिकरण के लिए 0.68 लाख अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो किसानों को दी जा रही है |

यह भी पढ़ें:  इन राज्यों में 7 गुना अधिक होगी गेहूं की सरकारी खरीद, सरकार ने तैयार किया प्लान

नलकूप (TUBE Well) अनुदान कैसे दिया जायेगा ?

गहरे नलकूपों के निर्माण पर दिए जाने वाला अनुदान  की धनराशि को नलकूप के बोरिंग होने के बाद नलकूप के उर्जीकरण हेतु लाभार्थी के नाम सहित यूपीपॉवर कारपोरेशन को उपलब्ध करायी जा रही है | इस योजना में अनुमन्य अनुदान के आलावा प्रत्येक नलकूप पर जल वितरण के लिए एचडीपीई पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली की स्थापना हेतु लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रुपये का अनुदान अलग से दिया जा रहा है |

किसान कहाँ संपर्क करें 

यह योजना उत्तरप्रदेश सरकार के लघु सिंचाई विभाग के द्वारा संचालित है | उत्तर प्रदेश के जो भी इच्छुक किसान हैं वह अपने ब्लॉक अथवा जिले के लघु सिंचाई विभाग में जाकर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें:  किसानों को टोकन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे कपास के बीज
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News