देश में किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही दलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। ऐसे में किसान गर्मी के मौसम में मूँग की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को उन्नत किस्मों के बीज अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। राज्य के किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अनुदान पर बीज ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों दलहन की मुख्य फसल मूंग पर अनुदान दे रही है। यह अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए किसानों को बीज खरीदने से पहले विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण भी करना होगा।
किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
सहायक विकास अधिकारी कृषि ने बताया कि रायबरेली जनपद में काफी संख्या में किसान मूंग की खेती करते हैं। इसलिए रायबरेली जनपद में शिखा और सम्राट मूंग दो उन्नतिशील किस्म की प्रजातियां यहां की मिट्टी के लिए सुलभ मानी जाती हैं। जो भी किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करना चाहते हैं। वह राजकीय कृषि केंद्र पर कृषि विभाग की वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कर लें और यहां से बीज की खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि इस पर दलहनी योजना अंतर्गत उन्हें मूंग के बीज पर 50 प्रतिशत का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा। जो किसान पूर्व से पंजीकृत है उन्हे पंजीकरण कराने की कोई जरूरत नहीं है।
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में किसान गर्मी के मौसम यानि की जायद सीजन में मूँग की खेती करते हैं जिससे उन्हें अच्छी आमदनी भी प्राप्त होती है। इस वर्ष बिहार सरकार भी किसानों को गर्मी के मौसम में विभिन्न फसलों की खेती के लिए बीजों पर अनुदान दे रही है। वहीं मध्य प्रदेश में किसानों से ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है।
Mug ka bij chahiy march ke bad
अपने यहाँ की सोसायटी में या ब्लॉक के कृषि कार्यालय अथवा कृषि विस्तार अधिकारी या ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करें।