back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमकिसान समाचारपशुपालकों को दिया जायेगा 5 लाख रुपए तक का गोपाल रत्न...

पशुपालकों को दिया जायेगा 5 लाख रुपए तक का गोपाल रत्न पुरस्कार, अभी करें आवेदन

गोपाल रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन

देश में दूध उत्पादन बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने एवं किसानों को आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में जो पशु पालक किसान एवं उद्यमी पशु पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, ऐसे किसानों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय वर्ष 2017 से “राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना” के तहत देश के किसान, पशुपालक, डेयरी सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कंपनी, कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन को पुरस्कार दे रही है। जिसके तहत देश भर के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2022) के अवसर पर प्रदान किए जाएँगे।

गोपाल रत्न पुरस्कार किसे दिया जायेगा?

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत दुग्ध उत्पादक किसानों और इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों तथा दुग्ध उत्पादकों को बाजार तक सुलभ पहुँच प्रदान करने वाली डेयरी सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2022 के दौरान राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाना है। योजना के तहत इन श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएँगे :-

  • देशी गाय/ भैंस की नस्लों को पालने–पोसने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान,
  • सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी),
  • सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन।
यह भी पढ़ें   इस साल कपास की अधिक पैदावार लेने के लिए किसान रखें यह 5 सावधानियाँ

कितना पुरस्कार दिया जायेगा?

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार में प्रत्येक श्रेणी के लिए पुरस्कार स्वरुप राशि के साथ–साथ प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह दिए जाएँगे। अलग-अलग श्रेणियों के तहत कुल 9 पुरस्कार दिए जाएँगे। पुरस्कार राशि तीन श्रेणी में दिया जा रहा है जो इस प्रकार है :- 

  • पहली रैंक पाने वाले पशुपालक को 5 लाख रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी,
  • द्वितीय पुरस्कार पाने वाले पशुपालक को 3 लाख रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी,
  • तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 लाख रूपये की राशि दी जाएगी। 

गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन कब एवं कहाँ करें?

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार ऑनलाइन किए जा रहा है, इसके लिए आवेदन शुरू की जा चुकी है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है। पात्रता आदि के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in को देखा जा सकता है। योजना के तहत सभी श्रेणियों के व्यक्ति वेबसाइट https://awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   कपास की खेती के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण, उत्पादन बढ़ाने के लिए दिये गये ये टिप्स

गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए क्लिक करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें