12 मार्च के दिन किसान मालामाल होने वाले हैं, इस दिन छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के 24 लाख से अधिक किसानों को धान खरीदी का बोनस देने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 12 मार्च के दिन कृषक उन्नति योजना के तहत समर्थन मूल्य और राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए उपार्जन मूल्य की अंतर राशि किसानों को देने का निर्णय लिया है। बता दें कि सरकार इसके लिए किसानों के बैंक खातों में 13 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी।
जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय ने 12 मार्च को मोदी जी की गारंटी के अनुरुप कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को समर्थन मूल्य और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की अंतर की राशि प्रदान करने का ऐलान किया है। कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को अंतर की राशि के रुप में लगभग 13 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।
24 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा धान का बोनस
सरकार के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान की खरीदी की है। सरकार ने इस वर्ष किसानों से कुल 144.92 लाख मेट्रिक टन धान खरीदा है। जिसमें इस वर्ष लगभग 24 लाख 72 हजार किसानों ने सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेची है। कृषक उन्नति योजना में राज्य के किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में प्रति क्विंटल 917 रुपये के मान से अंतर की राशि दी जाएगी। अंतर की राशि भुगतान के बाद किसानों को धान का प्रति क्विंटल भाव 3100 रुपये मिलेगा।
किसानों को धान के प्रति क्विंटल के मान से भुगतान की जा रही यह राशि देश में सर्वाधिक है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस साल के बजट में 10 हजार करोड़ और पिछले साल के अनुपूरक बजट में 3 हजार करोड़ इस प्रकार कुल 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर की गई धान खरीदी के एवज में 31,913 करोड़ की राशि भुगतान सरकार ने किया है। बता दें कि इससे पहले 25 दिसंबर के दिन राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों के बैंक खाते में दो साल के बकाया धान के बोनस के रुप में 3716 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की जा चुकी है।
Yah baat sahi or nahi