back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशकिसान सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए 16 जनवरी से...

किसान सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए 16 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन, जानिए क्या है पूरी योजना

सोलर पम्प अनुदान के लिए आवेदन एवं योजना की जानकारी

देश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कृषि की लागत को कम करने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प दे रही है। इसके लिए देशभर में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना चलाई जा रही है। योजना का लाभ देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के आवेदन के लिए तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत किसान ऑनलाइन आवेदन कर सब्सिडी पर सोलर पम्प प्राप्त कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश में पीएम कुसुम योजना के तहत अनुदान पर सोलर पंप लेने के लिए किसानों का पंजीयन 16 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा। पहले दिन चित्रकूट धाम, वाराणसी और प्रयागराज के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभ किसानों को मिलेगा।

सोलर पंप पर कितना अनुदान Subsidy दिया जाएगा?

देश में किसानों को पीएम कुसुम योजना के अंर्तगत 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है, इस पर कई राज्य सरकारों के द्वारा अलग से किसानों को टॉप अप अनुदान भी दिया जाता है जिससे कुछ राज्यों के किसानों को अधिक अनुदान मिलता है। अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किसानों को सब्सिडी पर दिये जाने वाले सोलर पंप की लागत और उस पर दी जाने वाली सब्सिडी की दर निर्धारित कर दी गई है। इसमें किसानों को 2 HP से लेकर 10 HP तक के सोलर पंप पर अनुदान दिया जाएगा। सोलर पम्प पर दिया जाने वाला अनुदान इस प्रकार है:-

solar pump subsidy list 2 hp to 10 hp
सोलर पम्प की लागत एवं सोलर पंप पर दिया जाने वाला अनुदान राशि का विवरण

सरकार जहां किसानों को 2 एचपी के सोलर पंप पर 1,03,030 रुपये का अनुदान देगी तो वही 10 एचपी के सोलर पंप पर किसानों को 2,66,456 रुपए का अनुदान मिलेगा। जिससे किसानों 2 एचपी के सोलर पंप पर मात्र 63,686 रुपये देने होंगे तो वहीं 10 एचपी के सोलर पंप के लिये किसान को 2,86,164 रुपए देने होंगे। ठीक इसी प्रकार किसानों अन्य सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें   किसान फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए अभी जरुर करायें मिट्टी की जांच

किसानों को देना होगा टोकन मनी

राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए कुछ टोकन मनी देनी होगी ताकि वही किसान आवेदन करें जिन्हें वास्तव में सोलर पंप अनुदान पर लेना है। किसानों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर की जानी है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5,000/- रुपये की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी।

टोकन कन्फर्म करने के एक सप्ताह के अंदर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन जमा करना होगा अन्यथा कृषक का चयन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा एवं टोकन राशि ज़ब्त कर ली जाएगी।

किसान सोलर पम्प अनुदान पर लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सरकार किसानों को 2 एचपी से 10 एचपी के सोलर पम्प पर अनुदान दे रही है। इसके लिए 2 एचपी हेतु 4 इंच, 3 एचपी एवं 5 एचपी हेतु 6 इंच तथा 7.5 एचपी एवं 10 एचपी हेतु 8 इंच बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होना अनिवार्य है। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग ना पाए जाने पर टोकन मनी की धनराशि ज़ब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

22 फीट तक 2 एचपी सर्फ़ेस, 50 फीट तक 2 एचपी सबमर्सिबल, 150 फीट तक 3 एचपी सबमर्सिबल, 200 फीट तक 5 एचपी सबमर्सिबल, 300 फीट तक की गहराई पर उपलब्ध जलस्तर हेतु 7.5 एचपी तथा 10 एचपी सबमर्सिबल सोलर पंप उपयुक्त होता है।

दोहित एवं अतिदोहित क्षेत्रों में नये सोलर पंप की स्थापना नहीं की जाएगी, किंतु यदि किसान सूक्ष्म सिंचाई तकनीक का उपयोग करे तो पूर्व से स्थापित डीजल पंप सेटों को सोलर पंप में परिवर्तित किया जा सकता है। किसान बैंक से लोन लेकर भी सोलर पंप के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को कृषि अवस्थापना निधि AIF से नियमानुसार ब्याज में छूट भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें   समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द बेचने के लिए शुरू हुए किसान पंजीयन

किसान सोलर पंप पर अनुदान के लिए आवेदन कब से कर सकेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर पंप पर अनुदान देने के लिए किसानों से आवेदन माँगे हैं। इसके लिए सरकार ने ज़िलेवार लक्ष्य जारी किए हैं। जिस पर अलग-अलग जनपद के किसान अलग-अलग दिनों पर आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार है:-

  • 16 जनवरी 2024 से दिन चित्रकूट धाम, वाराणसी एवं प्रयागराज मंडलों के जनपद के किसान दोपहर 12 बजे से लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन कर सकते हैं।
  • 17 जनवरी 2024 से बरेली, कानपुर, मिर्जापुर एवं बस्ती मंडलों के जनपद के किसान दोपहर 12 बजे से लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन कर सकते हैं।
  • 18 जनवरी 2024 से मेरठ, लखनऊ एवं अयोध्या मंडलों के जनपद के किसान दोपहर 12 बजे से लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन कर सकते हैं।
  • 19 जनवरी 2024 से सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा एवं अलीगढ़ मंडलों के जनपद के किसान दोपहर 12 बजे से लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन कर सकते हैं।
  • 20 जनवरी 2024 से झाँसी, गोरखपुर, आज़मगढ़, एवं देवीपाटन मंडलों के जनपद के किसान दोपहर 12 बजे से लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन कर सकते हैं।

सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?

उत्तर प्रदेश के किसान 16 जनवरी 2024 से पीएम कुसुम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों का विभागीय agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। अनुदान पर सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जनपद के कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

6 टिप्पणी

    • टोकन जनरेट होने के बाद इंडियन बैंक की किसी भी शाखा से चालान बनवाना होगा, इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक या जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें