back to top
Wednesday, May 22, 2024
Homeविशेषज्ञ सलाहकीटनाशक खरीदते समय किसानों को यह सावधानियां रखनी चाहिए

कीटनाशक खरीदते समय किसानों को यह सावधानियां रखनी चाहिए

कीटनाशक खरीदते समय किसानों को यह सावधानियां रखनी चाहिए

कीटनाशक खरीदते समय किसानों को सावधानी वरतनी चाहिए आजकल बाज़ार में बहुत से प्रतिबंधित कीटनाशक बेचे जा रहें हैं जो आपकी फसल को पूरी तरह बर्बाद कर सकते हैं | किसान भाइयों को पहले तो यह जानकारी अच्छे से होनी चाहिए की उनकी फसल में किस कीट का प्रकोप है और उस पर नियंत्रण के लिए कौन सा कीटनाशक सही रहेगा | एक बार जानकारी होने के बाद किसान भाई जब कीटनाशक खरीदने जाएँ तो इन बातों का ध्यान रखें-

ध्यान रखने योग्य बातें 

  • कीटनाशक और जैव कीटनाशक सिर्फ पंजीकृत कीटनाशक डीलर से ही खरीदें जिसके पास वैध लाइसेंस हो।
  • एक विशिष्‍ट क्षेत्र में एक बार के छिड़काव के लिए जितनी आवश्‍यकता हो, उतना ही कीटनाशक खरीदें।
  • कीटनाशकों के कंटेनर या पैकेट पर मान्‍यता प्राप्‍त लेबल देखें।
  • लेबल पर बैच संख्‍या, पंजीकरण संख्‍या, मैन्‍युफैक्‍चर और एक्‍सपाइरी तिथि देखें।
  • कंटेनर में अच्‍छी तरह से पैक किए हुए कीटनाशक ही खरीदें।
यह भी पढ़ें   गर्मियों में किसान इस तरह करें मिर्च की खेती, मिलेगा भरपूर उत्पादन

कीटनाशक यानी ज़हरीली खेती :प्रतिबंध बेहतर या अनुदान ?

क्या सावधानी रखें

  • फुटपाथ के डीलरों या ऐसे डीलर जिनके पास लाइसेंस नहीं हो, उनसे कीटनाशक न खरीदें।
  • एक साथ अधिक मात्रा में कीटनाशक न खरीदें।
  • कंटेनर पर पंजीकृत लेबल न होने पर कीटनाशक न खरीदें।
  • कभी भी कीटनाशक की एक्‍सपाइरी तिथि खत्‍म होने के बाद उसे न खरीदें।
  • कीटनाशकों के ऐसे कंटेनर जो लीक हों या खुले हों या फिर जिन पर सील न हो, उन्‍हें न खरीदें।

रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करते समय रखें यह सावधानियां

खरीफ फसलों हेतु कुछ उपयोगी कीटनाशक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर