back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 10, 2024
होमकिसान समाचारइस मौसम में सोयाबीन की अधिक पैदावार के लिए किसान करें...

इस मौसम में सोयाबीन की अधिक पैदावार के लिए किसान करें यह काम

सोयाबीन किसानों के लिए सलाह

इस वर्ष सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रों में मानसूनी वर्षा के आगमन एवं फैलाव में असामान्य स्थितियां देखी जा रही है, कुछ क्षेत्रों के किसानों द्वारा सोयाबीन की खेती की जा चुकी है वहीं कुछ किसान जो कि सोयाबीन की बुआई हेतु पर्याप्त वर्षा जल की प्रतीक्षा कर रहे हैं बुआई नहीं कर पाए हैं। पिछले सप्ताह हुई बारिश के पश्चात् कई क्षेत्रों में सोयाबीन की बुआई प्रारंभ कर दी गई है या कि जा रही है| अभी के मौसम द्वारा उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए विशेष सलाह जारी है। 

क्या है सोयाबीन कि बुआई के लिए सही समय

जारी सलाह में कहा गया है कि ऐसे किसान जिन्होंने सोयाबीन की बुआई अभी तक नहीं की है या हाल ही में 3–4 दिन पूर्व की हैं :- ज्ञात हों कि सोयाबीन की बुआई हेतु जुलाई माह में प्रथम सप्ताह तक का समय उपयुक्त होता है। यह सप्ताह का समय सोयाबीन की बुआई के लिए उपयुक्त हैं। अत: आपके क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा (100 मि.मी.) होने की स्थिति में सोयाबीन कि बुआई करें।

किसान बुआई के समय करें यह काम

  • कृषकों को सलाह है कि एक ही किस्म की बोवनी करने के स्थान पर अपने खेत में विभिन्न समयावधि में पकने वाली 2–3 अनुशंसित किस्मों की खेती को प्राथमिकता दें।
  • बीज गुणवत्ता (न्यूनतम 70% अंकुरण) के आधार पर बीज दर का प्रयोग करें। अंकुरण परीक्षण के माध्यम से सोयाबीन की बोवनी हेतु उपलब्ध बीज का अंकुरण न्यूनतम 70% सुनिश्चित करें।
  • विपरीत मौसम (सूखे कि स्थिति, अतिवृष्टि आदि) से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सोयाबीन की बोवनी बी.बी.एफ. पद्धति या रिज एवं फरो पद्धति से करें |

इस तरह करें सोयाबीन के बीजों का उपचार

  • बोवनी के समय बीज को अनुशंसित पूर्व मिश्रित फफूँदनाशक एजोक्सीस्ट्रोबीन + थायोफिनेट मिथाईल + पायरोकलोस्ट्रोबीन अथवा पेनफ्लूफेन + ट्रायफ्लोक्सिस्ट्रोबीन 38 एफ.एस. 1 मि.ली./किलोग्राम बीज अथवा कार्बोक्सिन 37.5% + थाइरम 37.5% (3 ग्राम/किलोग्राम बीज (अथवा थाइरम) 2 ग्राम (एवं कार्बेन्डाजिम) 1 ग्राम (प्रति किलोग्राम बीज से उपचारित कर थोड़ी देर छाया में सुखाएं | तत्पश्चात अनुशंसित कीटनाशक थायामिथोकसम 30 एफ.एस 10 मि.ली./किलोग्राम बीज) (अथवा इमिडाक्लोप्रिड) 1.25 मि.ली. / किलोग्राम बीज से भी उपचारित करें |
  • सोयाबीन की बोनी करते समय बीज को जैविक कल्चर ब्रेडीरायबियम + पी.एस.एम प्रत्येक 5 ग्राम / किलोग्राम बीज की दर से करें | कृषकगण रासायनिक फफूंद नाशक के स्थान पर जैविक फफूंद नाशक ट्रायकोडर्मा (10 ग्राम / किलोग्राम बीज) का भी उपयोग कर सकते है जिसको जैविक कल्चर के साथ मिलकर प्रयोग किया जा सकता है |
यह भी पढ़ें   गर्मी में बाजरे की खेती के लिए यह हैं उन्नत किस्में, किसान इस तरह करें बुआई

सोयाबीन फसल में कितना खाद डालें

किसान सोयाबीन की फसल के लिए आवश्यक पोषक तत्वों (25:60:40:20 किलोग्राम/ हे. नाईट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश व सल्फर) की पूर्ति केवल बोनी के समय करें। इसके लिए इनमें से कोई भी एक उर्वरकों के स्रोत का चयन किया जा सकता है।

  • प्रति हेक्टेयर मात्रा: यूरिया किलोग्राम 375 + किलोग्राम सुपर फास्फेट व 67 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ़ पोटाश अथवा 
  • प्रति हेक्टेयर मात्रा: डी.ए.पी. 125 किलोग्राम 67 + किलोग्राम म्यूरेट ऑफ़ पोटाश + 25 किलोग्राम /हे. बेन्टोनेट सल्फर अथवा 
  • प्रति हेक्टेयर मात्रा: मिश्रित उर्वरक 12:32:16 का 200 किलोग्राम + 25 किलोग्राम / हे. बेन्टोनेट सल्फर का छिड़काव करें।

कृषकों को सलाह हैं कि सोयाबीन की बोनी हेतु अनुशंसित 45 से.मी. कतारों की दुरी का अनुपालन करें। साथ ही बीज को 2–3 से.मी. की गहराई पर बौनी करते हुए पौधे से पौधे की दूरी 5 से 10 से.मी. रखें। सोयाबीन का बीज दर 65 से 70 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें।

सोयाबीन फसल में इन खरपतवार नाशक दवाओं का करें प्रयोग

किसान अपनी सुविधा के अनुसार अनुशंसित बोनी पूर्व/ बोनी के तुरंत बाद उपयोगी खरपतवार नाशकों में से किसी एक का प्रयोग खरपतवार नियंत्रण हेतु कर सकते हैं | 

यह भी पढ़ें   गेहूं सहित अन्य अनाज का सुरक्षित भंडारण कैसे करें
 खरपतवारनाशक का प्रकार 
दवाओं के रासायनिक नाम
मात्रा/हे.

बौवनी पूर्व उपयोगी (पीपीआई)

पेंडीमिथालीन + इमेझेथापायर 

3–2.5 ली.

बौवनी के तुरंत बाद (पीई)

डायक्लोसुलम 84 डब्ल्यू.डी.जी.

26 ग्राम 

सल्फेन्ट्राजोन 39.6 एस.सी.

0.75 ली.

क्लोमोझोन 50 ई.सी.

1.5-2.00 ली.

पेंडीमिथालीन 30 ई.सी.

2.5-3.30 ली.

पेंडीमिथालीन 38.7 सी.एस 

1.5 – 1.75 कि.ग्रा.

फ्लूमिआक्साझिन 50 एस.सी.

0.25 ली.

मेटालोक्लोर 50.ई.सी.

2 ली.

मेट्रिब्युझिन 70 डब्ल्यू.पी.

1 – 0.75 किलोग्राम 

सल्फेन्ट्राजोन + क्लोमोझोन

1.25 ली.

पायरोक्सासल्फोन 85 डब्ल्यू.जी.

150 ग्राम 

बौनी के 10 – 12 दिन बाद 

क्लोरीम्यूरान इथाईल 25 डब्ल्यू.पी. + सर्फेक्टेंट

36 ग्राम 

बेन्टाझोन 48 एस.एल. 

2.0 ली

बौवनी के 15 – 20 दिन बाद

इमेझेथापायर 10 एस.एल.

1.00 लीटर 

इमेझेथापायर 70% डब्ल्यू.जी.+ सर्फेक्टेंट 

100 ग्राम 

किव्जालोफाप इथाईल 5 ई.सी. 

0.75 – 1.00 ली. 

किव्जालोफाप – पी – इथाईल 10 ई.सी.

375 – 450 मि.ली.

फेनाक्सीफाप – पी – इथाईल 9 ई.सी. 

1.11 ली.

किव्जालोफाप – पी – टेफ्युरिल 4.41 ई.सी.

0.75 – 1.00 ली.

फ्ल्यूआजीफाँप – पी – ब्यूटाईल 13.4 ई.सी. 

1 – 2 ली.

हेलाक्सिफाँप आर मिथाईल 10.5 ई.सी.

1 – 1.25 ली.

प्रोपाक्विजाफाँप 10 ई.सी. 

0.5 – 0.75 ली. 

फ्लूथियासेट मिथाईल 10.3 ई.सी. 

125 मि.ली.

क्लेथोडियम 25 ई.सी.

0.5 – 0.75 ली.

पूर्व मिश्रित खरपतवारनाशक 

फ्लूआजिआफाँप–पी–ब्यूटाईल + फोमेसाफेन 

1.0 ली. 

इमाझेथापायर + इमेजमाक्स

100 ग्रा. 

प्रोप्क्विजा फाँप + इमाझेथापायर 

2.0 ली.

सोडियम एसीफ्लोरफेन+ क्लोडिनाफाप प्रोपारगील 

1.0 ली.

फोमेसाफेन + क्विजालोफाप इथाईल 

1.5 ली. 

किव्जालोफाप इथाईल + क्लोरीम्यूरान इथाईल + सर्फ़ेक्टेंट

375 मि.ली. + 36 ग्रा. 

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें