देश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने और खेती की लागत को कम करने के लिए सरकार सब्सिडी पर सोलर पंप दे रही है। किसानों को यह सोलर पंप प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान यानि की पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत दिये जाएँगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों से ऑनलाइन आवेदन माँगे हैं, यूपी सरकार इस वर्ष योजना के अंतर्गत राज्य के 54,000 किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप देगी।
किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। यूपी सरकार किसानों को 2 एचपी से लेकर 10 एचपी के सोलर पंप पर सब्सिडी उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार ने अलग-अलग सोलर पम्पों पर दी जाने वाली सब्सिडी और उसकी लागत निर्धारित कर दी है।
किसानों को सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी?
सरकार किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्पों पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। किसानों को यह सोलर पंप पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिये जाएँगे। 2 एचपी डीसी और एसी सरफेस पंप की लागत सरकार की और से 1,71,716 रुपये तय की गई है जिस पर किसान मात्र 63,686 रुपये देकर 2 एचपी डीसी और एसी सरफेस पंप खरीद सकते हैं।
वहीं 2 एचपी डीसी और एसी सबमर्सिबल पंप की क़ीमत सरकार की और से 1,74,541 एवं 1,74,073 रखी गई है, जिस पर किसान टोकन मनी सहित 64,816 एवं 64,629 रुपये देकर यह सोलर पम्प ले सकते हैं। वहीं 3 एचपी डीसी और एसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 2,32,721 एवं 2,30,445 रुपये है, जिस पर किसानों को टोकन मनी सहित मात्र 88,088 रुपये एवं 87,178 रुपये देने होंगे।
इसके अलावा किसानों को 5 एचपी सबमर्सिबल पंप के लिए किसानों को अनुदान एवं टोकन मनी के बाद मात्र 1,25,999 रुपये, 7.5 एचपी सबमर्सिबल पंप के लिए किसानों को अनुदान के बाद मात्र 1,72,638 रुपये एवं 10 एचपी सबमर्सिबल पंप के लिए 2,86,164 रुपये की राशि देनी होगी।
किसानों को देना होगा टोकन मनी
राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए कुछ टोकन मनी देनी होगी ताकि वही किसान आवेदन करें जिन्हें वास्तव में सोलर पंप अनुदान पर लेना है। किसानों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक “पहले आओ-पहले पाओ” के सिद्धांत पर की जानी है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5,000/- रुपये की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी।
सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?
योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों का विभागीय agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। अनुदान पर सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर “अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जनपद के कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
टोकन कन्फर्म करने के 14 दिनों के अंदर किसानों को शेष कृषक अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन जमा करना होगा अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जाएगी। बुकिंग की समय-समय पर समीक्षा की जायेगी एवं यदि किसी जनपद में किसी पंप विशेष की माँग/बुकिंग कम होती है तो वह लक्ष्य अधिक माँग वाले जनपदों में स्थांतरित कर दिए जाएँगे।
7.5
Solar pump