back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमकिसान समाचारस्वीट कॉर्न की खेती से यहाँ के किसान कर रहे हैं...

स्वीट कॉर्न की खेती से यहाँ के किसान कर रहे हैं लाखों रुपये की कमाई, सरकार खेती के लिए दे रही है प्रोत्साहन

देश में किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार फसलों की विविधिकरण को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्य में किसानों को मक्का की खेती में विविधता लाने के उद्देश्य से स्वीट कॉर्न की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को कृषि आदानों सहित आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहार कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम 2023–24 में राज्य के विभिन्न जिलों में स्वीट कॉर्न को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम चलाये गये।

इसके लिए आत्मा योजना के माध्यम से किसानों के साथ संवाद स्थापित किया गया तथा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चाँदी पंचायत में ऐसे किसान जो पहले गेहूं की खेती करते थे, उनके द्वारा 2.5 एकड़ में स्वीट कॉर्न की खेती की गई। जिसमें किसान ने लाखों रुपये का मुनाफा कमाया।

स्वीट कॉर्न की खेती से कमाई

कृषि विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में किसानों को आत्मा योजना के अंर्तगत प्रशिक्षण के साथ–साथ बीज उपलब्ध कराये गए थे। किसानों को स्वीट कॉर्न के प्रभेद सुगर -75 बीज उपलब्ध कराया गया था। कृषि विभाग के मुताबिक अक्टूबर में बोये गये स्वीट कॉर्न की फसल 90 दिनों में विपणन के लिए तैयार हो गई। जिसमें किसानों को स्वीट कॉर्न की एक एकड़ खेती में कुल लागत 40 हजार रूपये तक आई। एक एकड़ में किसानों द्वारा औसतन 20 हजार उत्पादित स्वीट कॉर्न के भुट्टे को बाजार में 10 रुपये प्रति भुट्टे की दर से बेचा गया, जिससे किसानों को एक एकड़ की खेती में लगभग 1 लाख 60 हजार रूपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें   अब 20 मई तक होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं की खरीदी

आत्मा योजना के माध्यम से किया जा रहा है प्रोत्साहित

आत्मा के प्रसार कार्यकर्ता तथा कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को समय–समय पर स्वीट कॉर्न की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। आत्मा योजना से किसानों को बीज के अतिरिक्त आवश्यक उपादान तथा पौधा संरक्षण संबंधी उपादान एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्वीट कॉर्न का पौधा हरा होने के कारण इसे पशु चारे के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। चूँकि स्वीट कॉर्न 90 से 100 दिन में तैयार हो जाता है, इस तरह किसान एक ही खेत में फसल चक्र में तीन फसल आसानी से ले सकते हैं।

खरीफ मौसम में स्वीट कॉर्न की खेती के तरफ उत्साह को देखते हुए विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024–25 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में स्वीट कॉर्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 54.99 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में स्वीट कॉर्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए खरीफ मौसम में बीज वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें   किसान भाई इस तरह करें नकली और मिलावटी उर्वरकों की पहचान
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें