back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को मिला दिवाली का तोहफा, सरकार ने बढ़ाया गन्ने का मूल्य

किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, सरकार ने बढ़ाया गन्ने का मूल्य

गन्ने के मूल्य में की गई बढ़ोतरी

देश में किसानों को गन्ने की फसल का वाजिब दाम मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य FRP की घोषणा की जाती है। इसके अलावा राज्य सरकारों के द्वारा भी राज्य के किसानों के लिए गन्ने के मूल्य निर्धारित किए जाते हैं। इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

हरियाणा सरकार ने इस वर्ष के लिए गन्ने का मूल्य अगेती किस्म के लिए 372 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 386 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। सरकार ने अभी गन्ने के मूल्य में कुल 14 रुपए की वृद्धि की है । इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने अगले वर्ष यानि की 2024 के लिए भी गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें   आलू की पैदावार बढ़ाने के लिए दो नई किस्मों को मिली मंजूरी, जानिए क्या है खासियत

अगले साल किस भाव पर खरीदा जाएगा गन्ना

मुख्यमंत्री ने अगले साल के लिए भी गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जिन दिनों गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी। इसलिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष के लिए गन्ने का रेट 400 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गन्ना किसानों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उचित भाव मिल सके। मुख्यमंत्री ने गन्ने की दरों में उल्लेखनीय वृद्धि करके गन्ना किसानों को प्रोत्साहित किया है और अगले वर्ष भी सरकार की ओर से समर्थन जारी रखने का वादा किया है।

अलग-अलग राज्यों में अभी क्या है गन्ने का रेट

हरियाणा सरकार ने नौ महीने में दूसरी बार गन्ने का मूल्य बढ़ाया है। इससे पहले 25 जनवरी को हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमत में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी। जनवरी में मूल्य बढ़ाने पर राज्य में गन्ने की कीमत 372 रुपए प्रति क्विंटल हो गई थी। इससे पहले राज्य में 362 रुपए की दर से गन्ने की खरीद की जा रही थी।

यह भी पढ़ें   75 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पम्प लगवाने के लिए किसान 7 नवम्बर तक आवेदन करें

बता दें कि हरियाणा सरकार की इस बढ़ोतरी के बाद हरियाणा सबसे अधिक गन्ने का भाव देने वाला राज्य बन गया है। यहाँ अब गन्ने का रेट 386 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं अन्य राज्यों में पंजाब 380 रुपए प्रति क्विंटल, उत्तराखण्ड 355 रुपए प्रति क्विंटल, उत्तर प्रदेश 350 रुपए प्रति क्विंटल एवं बिहार 335 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य है। हो सकता है हरियाणा के बाद इन राज्यों में भी गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की जाए।

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप