back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारकिसान 15 नवम्बर तक इन 19 मंडियों में समर्थन मूल्य पर बेच...

किसान 15 नवम्बर तक इन 19 मंडियों में समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं मक्का

समर्थन मूल्य MSP पर मक्का खरीद

देश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न फसलों की खरीद समर्थन मूल्य पर की जाती है। इस कड़ी में हरियाणा में हैफेड की ओर से मक्का की खरीद का काम जारी है। खरीफ मक्का की खरीद का अब अंतिम दौर चल रहा है। ऐसे में जो किसान अभी तक अपनी मक्का की उपज नहीं बेच पाए हैं वे किसान 15 नवम्बर तक अपनी फ़सल सरकार द्वारा निर्धारित मंडियों/ खरीद केंद्रों पर ले जा सकते हैं।

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा अभी राज्य के 11 जिलों में मक्का की खरीद का काम किया जा रहा है। इन जिलों में हैफेड ने कुल 19 मंडियां/खरीद केंद्र खोले हैं। हैफेड की ओर से निर्देश जारी कर किसानों से अपील की गई है कि जो किसान अभी तक अपनी फसल नहीं बेच पाए हैं, वे 15 नवंबर तक अपनी फसल मंडी में ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें   सरकार ने किया ऐलान, किसानों को इस दिन दी जाएगी किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त

इन मंडियों में की जा रही है MSP पर मक्का की खरीद

हैफेड के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मक्का की खरीद हेतु राज्य सरकार अंबाला शहर, नारायणगढ़, मुलाना, शहजादपुर, फतेहाबाद, जीदं, कैथल, करनाल, लाडवा, पिहोवा, शाहबाद, बबैन, पंचकूला, बरवाला, रायपुर रानी, पानीपत, खरखौदा, जगाधरी और सिरसा में 19 मंडियां/खरीद केंद्र खोले गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड एक सहकारी प्रसंघ है जो हरियाणा के किसानों से गेहूं, धान, मक्का सरसों, बाजरा, सूरजमुखी, चना, मूंग आदि की खरीद करने वाली हरियाणा की सबसे बड़ी राज्य खरीद एजेंसी बन गई है।

निर्धारित मापदंड के अनुसार किसान ले जाए मक्का की उपज

प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हैफेड ने पहले ही भारत सरकार के उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) विनिर्देशों के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मक्का की खरीद के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जो किसान फसल बेचने से रह गए हैं, वे किसान किसी भी असुविधा से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी मक्का उपज 15 नवंबर, 2023 तक मंडियों/खरीद केंद्रों में ला सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष मक्का के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 2090 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जिस पर ही खरीद की जायेगी।

यह भी पढ़ें   75 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पम्प लगवाने के लिए किसान 7 नवम्बर तक आवेदन करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप