28.6 C
Bhopal
रविवार, मार्च 23, 2025
होमकिसान समाचारकिसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान यहाँ से आवेदन करें

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान यहाँ से आवेदन करें

किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के तहत आवेदन

कृषि कार्यों तथा उधानिकी के लिए किसानों को 1998 से किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण दिया जा रहा है | अब इसमें पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी, बत्तखपालन, बकरी पालनतथा अन्य कार्यों के लिए ऋण दिये जाने से किसान क्रेडिट कार्ड का महत्व बढ़ जाता है |

अभी भी देश के 48 प्रतिशत किसान, किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित हैं जिसके कारण आज भी किसान कृषि कार्यों के लिए भारी ब्याज पर लोन उठा रहे हैं | किसानों को बैंक से तथा किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने उन सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिये हैं जो प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं | सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी की है | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य में ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है तथा कम ब्याज पर किसानों को लोन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है |

किसान क्रेडिट कार्ड कहाँ से बनाया जा रहा है ?

छत्तीसगढ़ में यह अभियान लीड बैंक सहित विभिन्न विभागों की सहायता से चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने इस संबंध में बैंक सहायकों, सरपंच, पंचायत सचिवों, कृषि एवं राजस्व के मैदानी अमलों, स्वयं सहायता समूहों को भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने पात्र किसानों को के.सी.सी. बनाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा है। इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके अलावा सभी जिलों के पटवारी को ग्राम की सूचि दी गई है जिससे किसान पटवारी से मिलकर भी बनवा सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  आम, अमरूद और लीची को कीटों से बचाने के लिए सरकार दवा छिड़कने के लिए देगी अनुदान

किसान बिना किसी फीस के बनबा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पहले किसनों से प्रोसेसिंग, डाक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और लीडर फोलियों चार्ज देना होता था परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए सभी चार्ज को माफ़ कर दिया है |

आवेदन करने के लिए क्या करना होगा

किसान आधार कार्ड, पेनकार्ड, फोटो तथा भूमि का विवरण (बी1) की कापी लेकर बैंक में एक घोषणा के साथ एक पृष्ठ सरलीकरण फार्म भरना होगा | यह सभी प्रोसेस पूरा करने के बाद अधिकतम 14 दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाएगा | जिन किसानों को पहले से कृषि कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बना रखा है वह दुबार kcc नहीं बनाएं | उन सभी किसनों को बैंक से संपर्क करके लोन का लिमिट बढ़ाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन और मत्स्य पालन से जोड़ें |

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर

क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कृषि कार्यों के अलावा, पशुपालन तथा मुर्गी और मछली पालन के लिए कर्ज दिया जाता है | इन सभी के लिए राशी तथा ब्याज अलग–अलग है जो इस प्रकार है :-

यह भी पढ़ें:  नूरजहां आम के बचे हैं गिनती के पेड़, बचाने के लिए किए जाएंगे प्रयास

कृषि तथा उधानिकी के लिए प्रत्येक किसान परिवार को भूमि के अनुसार अधिकतम 3 लाख रूपये तक लोन 7 प्रतिशत की ब्याज पर दिया जाएगा | अगर किसान 3 लाख या उससे कम का लोन एक वर्ष में लौटा देता है तो उसे 3 प्रतिशत की ब्याज पर सब्सिडी दिया जाएगा | इसका मतलब यह हुआ कि उसे 3 लाख रूपये तक का लोन 4 प्रतिशत की ब्याज पर एक वर्ष के लिए दिया जाएगा | छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन दे रही है |

गाय पालन तथा पशुपालन पर

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत गाय पालन तथा मच्छली पालन के लिए वर्ष 2019 से लोन दिया जा रहा है | किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 2 लाख रूपये तक का लोन मात्र एक प्रतिशत की ब्याज पर दिया जा रहा है |

मुर्गी, सूअर, तथा बकरी पालन पर

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत किसानों को मुर्गी पालन, सूअर पालन तथा बकरी पालन के लिए 3 प्रतिशत का ब्याज पर 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

121 टिप्पणी

  1. Sir mohaday nevedan h mera Keshan kard banwane ki kerpa kareye mojhe keshan smman ka paisa melta h parntu kesan kard nhi bana h banwane ki kerpa kareye mera name ramvilash s/o amarchand village nebhi Dholpur Raj h Aadhar card no.368544681648 h
    Bank branch.punjab national bank mania Dholpur Raj account number.2504001700152296

  2. मैं एक किसान का बेटा हूं और मेरे परिवार में आज तक कोई भी योजनाएं का लाभ नहीं मिला है और मैं चाहता हूं कि मुझे भी किसान कार्ड मिले ताकि मैं भी कुछ कर सकु,

  3. मैं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी लेना चाहता हूं मैं एलपीसी भी बना रखा हूं फिर भी नहीं हो पा रहा है और सीएसपी में बताते हैं कि लिस्ट में नाम नहीं है केसीसी लिस्ट में नाम नहीं है क्या करना होगा सर समाधान बताएं

  4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का चार किस्त आ चुका है बैंक जाने के बाद लोन नहीं मिला एलपीसी भी बना कर दिए फिर भी नहीं मिला कुछ सरल उपाय बताएं

  5. गेंदे के फूल का खेती करना चाहता हूं। इसको कब और कैसे रोशनी करके या बीज डालकर पौधा बनाया जाए की अच्छी आमदनी हो, गेंदे का फूल कितने रंग का होता है। 1 एकड़ में कितनी लागत लगेगी और किस मौसम में पौधा लगाया जाए कि अच्छी आमदनी हो। गेंदे के पौधे के बीच में क्या भिंडी भी लगाई जा सकती है।
    राम गोपाल मिश्रा
    जिला बस्ती उत्तर प्रदेश

  6. सर मेरा नाम धीरज सिंह राजपूत हैं और मैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से हूँ सर मेरा प्रधान मंत्री किसान समान निधि का पेसा प्रधानमंत्री किसान बेनीफिट लिस्ट में शामिल हैं दो किस्तें भी शो हो रही है पर मेरे खाते में नहीं आई है क्या कारण है

  7. मेरा लोन माफ होगया है लेकिन मेरेको हमेसा परेशान करते हैMGB G.Bank राणावास से यह राजसथान से पाली मारवाड जेकशन से हू मेनेजर हमे केहते पैसै दो मेने 2009 मे मेरी मा ने लोन लिया था जो 50000 का था मेरा लोन अकेले माफ नही हूआ कया सर ये लोन मेरी मा से बदल कर मेरे ऊपर कर दिया था

  8. मैं कर्नाटक से रिलेटेड हूं ‌‌‌‌‌‌‌यहां के कर्नाटक बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने गया था सब जरुरी कागजाद लेकर ता.11/3/2020के दिन गया था लेकिन बैंक मैनेजर ने मुझे उल्टा सीधा जवाब देकर मुझे केे सी सी देने से मना किया।इस बारे में कुछ कार्रवाई की जाए!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News