होमकिसान समाचारकिसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान यहाँ से आवेदन करें

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान यहाँ से आवेदन करें

किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के तहत आवेदन

कृषि कार्यों तथा उधानिकी के लिए किसानों को 1998 से किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण दिया जा रहा है | अब इसमें पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी, बत्तखपालन, बकरी पालनतथा अन्य कार्यों के लिए ऋण दिये जाने से किसान क्रेडिट कार्ड का महत्व बढ़ जाता है |

अभी भी देश के 48 प्रतिशत किसान, किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित हैं जिसके कारण आज भी किसान कृषि कार्यों के लिए भारी ब्याज पर लोन उठा रहे हैं | किसानों को बैंक से तथा किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने उन सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिये हैं जो प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं | सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी की है | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य में ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है तथा कम ब्याज पर किसानों को लोन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है |

किसान क्रेडिट कार्ड कहाँ से बनाया जा रहा है ?

छत्तीसगढ़ में यह अभियान लीड बैंक सहित विभिन्न विभागों की सहायता से चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने इस संबंध में बैंक सहायकों, सरपंच, पंचायत सचिवों, कृषि एवं राजस्व के मैदानी अमलों, स्वयं सहायता समूहों को भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने पात्र किसानों को के.सी.सी. बनाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा है। इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके अलावा सभी जिलों के पटवारी को ग्राम की सूचि दी गई है जिससे किसान पटवारी से मिलकर भी बनवा सकते हैं |

किसान बिना किसी फीस के बनबा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पहले किसनों से प्रोसेसिंग, डाक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और लीडर फोलियों चार्ज देना होता था परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए सभी चार्ज को माफ़ कर दिया है |

आवेदन करने के लिए क्या करना होगा

किसान आधार कार्ड, पेनकार्ड, फोटो तथा भूमि का विवरण (बी1) की कापी लेकर बैंक में एक घोषणा के साथ एक पृष्ठ सरलीकरण फार्म भरना होगा | यह सभी प्रोसेस पूरा करने के बाद अधिकतम 14 दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाएगा | जिन किसानों को पहले से कृषि कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बना रखा है वह दुबार kcc नहीं बनाएं | उन सभी किसनों को बैंक से संपर्क करके लोन का लिमिट बढ़ाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन और मत्स्य पालन से जोड़ें |

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर

क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कृषि कार्यों के अलावा, पशुपालन तथा मुर्गी और मछली पालन के लिए कर्ज दिया जाता है | इन सभी के लिए राशी तथा ब्याज अलग–अलग है जो इस प्रकार है :-

कृषि तथा उधानिकी के लिए प्रत्येक किसान परिवार को भूमि के अनुसार अधिकतम 3 लाख रूपये तक लोन 7 प्रतिशत की ब्याज पर दिया जाएगा | अगर किसान 3 लाख या उससे कम का लोन एक वर्ष में लौटा देता है तो उसे 3 प्रतिशत की ब्याज पर सब्सिडी दिया जाएगा | इसका मतलब यह हुआ कि उसे 3 लाख रूपये तक का लोन 4 प्रतिशत की ब्याज पर एक वर्ष के लिए दिया जाएगा | छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन दे रही है |

गाय पालन तथा पशुपालन पर

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत गाय पालन तथा मच्छली पालन के लिए वर्ष 2019 से लोन दिया जा रहा है | किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 2 लाख रूपये तक का लोन मात्र एक प्रतिशत की ब्याज पर दिया जा रहा है |

मुर्गी, सूअर, तथा बकरी पालन पर

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत किसानों को मुर्गी पालन, सूअर पालन तथा बकरी पालन के लिए 3 प्रतिशत का ब्याज पर 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

121 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Trending Now

किसान समाधान से यहाँ भी जुड़े

217,837फैंसलाइक करें
500फॉलोवरफॉलो करें
24फॉलोवरफॉलो करें
880फॉलोवरफॉलो करें
54,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
डाउनलोड एप