Weather Update: 15 से 17 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान
गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक रूप ले चुका है। अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान “बिपारजॉय” 15 जून की शाम तक गुजरात के तटों से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 115-125 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हो रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार तूफ़ान आज शाम को गुजरात के जखाऊ पोर्ट के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों को पार करने की संभावना है। चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के चलते देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में बहुत तेज हवाओं के साथ ही कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
चक्रवाती तूफ़ान बिपारजॉय के चलते 16 जून को उत्तर गुजरात और इससे सटे दक्षिण राजस्थान में और 17 जून को दक्षिण-पूर्व राजस्थान और इससे सटे उत्तरी गुजरात क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। वही आज 15 जून को गुजरात के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 17 जून तक भारी बारिश हो सकती है।
गुजरात के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
चक्रवाती तूफ़ान बिपारजॉय आज शाम तक गुजरात से टकराएगा जिसके चलते राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में 15-17 जून के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गाँधीनगर, अरवल्ली, खेड़ा, आनंद, बड़ोदा, पंचमहल, दाहोद,महिसागर, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, दंग्स, नवसारी, वलसाड, तापी, दादर नागर हवेली, दमन, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ एवं कच्छ जिलों में 15 से 17 जून के दौरान अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 15 से 17 जून के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौरगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, जैसलमेर, जलौर, जोधपुर, नागौर एवं पाली ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक एवं मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इसमें जलौर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही जिलों में 16 एवं 17 जून के दौरान अत्याधिक वर्षा हो सकती है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 15 से 17 जून के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, उमरिया, जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं सागर ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पंजाब एवं हरियाणा राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 15 से 17 जून के दौरान के दौरान पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
वहीँ हरियाणा राज्य में 15 से 17 जून के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्र गढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
उत्तरप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 17 जून के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, बरेली, बंदायू, पीलभीत, सिद्धार्थ नगर, चित्रकूट, बाँदा, महोबा, कुशीनगर, महाराजगंज, झाँसी, जालौन, ललितपुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, मुज्जफरनगर एवं शामली जिलों में कहीं कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।