back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, अक्टूबर 3, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहमक्के का तुलासिता रोग और रोकथाम

मक्के का तुलासिता रोग और रोकथाम

मक्के का तुलासिता रोग और रोकथाम

इस रोग में पत्तियों पर पिली धारियाँ पद जाती है | पत्तियों के नीचे की सतह पर सफ़ेद रुई के सामान फफूंदी दिखाई देती है | रोगी पौधों में भुट्टे कम बनते है अथवा बनते ही नहीं | रोग पौधे बौने एवं झाड़ीनुमा हो जाते है |

प्रभावित फसल –

मक्का

रोकथाम

  • खेत की गहरी जुताई करें | फसल चक्र सिद्धांत का प्रयोग करें |
  • फसल एवं खरपतवार के अवशेषों को नष्ट करें | सिंचाई का समुचित प्रबन्ध करें |
  • उन्नतशील / संस्तुत प्रजातियों की ही बुवाई करें |
  • बीजशोधन हेतु थिरम 75 प्रतिशत डब्लू.एस. 2.5 ग्राम |

अथवा

  • कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत डब्लू.पी. की 2 ग्राम

अथवा

  • मेटालैक्सिल 35 प्रतिशत डब्लू.एस. की 6 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करके बोना चाहिए |

निम्नलिखित रसायन में से किसी एक रसायन को प्रति हे. बुरकाव / 500 – 600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए |

  • जिरम 80 प्रतिशत डब्लू.पी. 2 कि.ग्रा.

अथवा

  • जिनेब 75 प्रतिशत डब्लू.पी. 2 कि.ग्राम.

अथवा

  • मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू.पी. 2 कि.ग्रा.
यह भी पढ़ें   किसान अभी करें यह काम, 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा मूंग और उड़द का उत्पादन

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News