back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमकिसान समाचारराजस्थानऑनलाइन लोन लेने के लिए सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की...

ऑनलाइन लोन लेने के लिए सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की पूरी जानकरी

ऑनलाइन लोन लेने के लिए फसल ऋण पोर्टल योजना

अभी तक किसानों को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, रिश्वत देनी पड़ती थी तथा समय पर लोन नहीं मिल पाता था | राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो किसानों के लिए आनलाईन लोन प्राप्त करने की सुविधा शुरू की गई है | इसके लिए किसान कहीं से भी आनलाईन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है | आज किसान समाधान ऑनलाइन लोन प्राप्त करने की योजना सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की पूरी जानकारी लेकर आया है  |

क्या किसान ऑनलाइन लोन सभी बैंक से  ले सकता है ?

नहीं किसानों के लिए कृषि लोन केवल सहकारी बैंक के लिए सुविधा दिया गया है | इस योजना का नाम सहकारी ऋण आनलाईन पंजीयन एवं वितरण (online crop loan distribution in rajasthan) योजना है | इसकी शुरुआत 3 जून को कर दी गई है |

लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

किसान को समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर आनलाईन पंजीयन करना होगा | पंजीयन बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा | इसके बाद सदस्य किसानों को फसली ऋण डिजिटल मेंबर रजिस्टर (डीएमआर) के माध्यम से वितरित किया जाएगा | किसान से आवेदन प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन किया है |

यह भी पढ़ें   किसान गर्मी में हरे चारे के लिये लगाएं लोबिया की यह उन्नत किस्में

सहकारी फसल ऋण लेने के लिए आवेदन कहाँ कहाँ कर सकते हैं ?

  1. ग्राम सेवा सहकारी से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करें |
  2. किसी भी समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर पंजीयन कराएँ |
  3. पंजीयन की सुचना मोबाईल पर मेसेज से डी जायेगी | साथ ही रसीद भीदी जाएगी , जिस पर यूनिक आवेदन पात्र क्रमांक होगा |

ऑनलाइन लोन लेने के लिए पंजीयन हेतु दस्तावेज  

  1. आधार नंबर
  2. सरकारी बैंक का खाता संख्या एवं आईएफएससी नम्बर
  3. राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि का विवरण
  4. समिति, अन्य बैंक एवं संस्थाओं से लिए ऋण की सुचना |

ऑनलाइन लोन राशि तीन तरह से ले सकते हैं

  1. बैंक की शाखा से नगद
  2. एटीएम पर रुपे किसान डेबिट कार्ड से
  3. एफआईजी से समिति स्तर पर

ऑनलाइन लोन कितना मिलेगा

  • किसान की अधिकतम साख सीमा (एमसीएल) जिला स्तरीय तकनीकी समिति के मापदंडानुसार तय होगा |
  • खरीफ तथा रबी के लिए अलग – अलग साख सीमा आनलाईन स्वीकृत होगी | यह साख सीमा 5 वर्ष के लिए मान्य होगी |
  • पैक्स / लेम्पस 10 दिवस में लोन स्वीकृत कर देगी |
यह भी पढ़ें   अच्छी पैदावार के लिए किसान अमेरिकन कपास नरमा की इन किस्मों की बुआई करें

किसान भाई ऑनलाइन लोन लेने हेतु ई-मित्र पर पंजीयन के लिए क्लिक करें 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

26 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News