ऑनलाइन लोन लेने के लिए फसल ऋण पोर्टल योजना
अभी तक किसानों को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, रिश्वत देनी पड़ती थी तथा समय पर लोन नहीं मिल पाता था | राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो किसानों के लिए आनलाईन लोन प्राप्त करने की सुविधा शुरू की गई है | इसके लिए किसान कहीं से भी आनलाईन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है | आज किसान समाधान ऑनलाइन लोन प्राप्त करने की योजना सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की पूरी जानकारी लेकर आया है |
क्या किसान ऑनलाइन लोन सभी बैंक से ले सकता है ?
नहीं किसानों के लिए कृषि लोन केवल सहकारी बैंक के लिए सुविधा दिया गया है | इस योजना का नाम सहकारी ऋण आनलाईन पंजीयन एवं वितरण (online crop loan distribution in rajasthan) योजना है | इसकी शुरुआत 3 जून को कर दी गई है |
लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
किसान को समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर आनलाईन पंजीयन करना होगा | पंजीयन बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा | इसके बाद सदस्य किसानों को फसली ऋण डिजिटल मेंबर रजिस्टर (डीएमआर) के माध्यम से वितरित किया जाएगा | किसान से आवेदन प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन किया है |
सहकारी फसल ऋण लेने के लिए आवेदन कहाँ कहाँ कर सकते हैं ?
- ग्राम सेवा सहकारी से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करें |
- किसी भी समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर पंजीयन कराएँ |
- पंजीयन की सुचना मोबाईल पर मेसेज से डी जायेगी | साथ ही रसीद भीदी जाएगी , जिस पर यूनिक आवेदन पात्र क्रमांक होगा |
ऑनलाइन लोन लेने के लिए पंजीयन हेतु दस्तावेज
- आधार नंबर
- सरकारी बैंक का खाता संख्या एवं आईएफएससी नम्बर
- राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि का विवरण
- समिति, अन्य बैंक एवं संस्थाओं से लिए ऋण की सुचना |
ऑनलाइन लोन राशि तीन तरह से ले सकते हैं
- बैंक की शाखा से नगद
- एटीएम पर रुपे किसान डेबिट कार्ड से
- एफआईजी से समिति स्तर पर
ऑनलाइन लोन कितना मिलेगा
- किसान की अधिकतम साख सीमा (एमसीएल) जिला स्तरीय तकनीकी समिति के मापदंडानुसार तय होगा |
- खरीफ तथा रबी के लिए अलग – अलग साख सीमा आनलाईन स्वीकृत होगी | यह साख सीमा 5 वर्ष के लिए मान्य होगी |
- पैक्स / लेम्पस 10 दिवस में लोन स्वीकृत कर देगी |
किसान atm card कैसे बनवाए । कृपया ज्ञानवर्धन करे।।।
सर जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक में जाकर आवेदन करें।
Kisan samadhan mein mujhe jodne ke liye Ram Ram sa 🙏🙏
Sir dsaccb से मैसेजआया है कि आपका 4639 रुपये का ऋण स्वीकार हुआ है क्या यह सही है
सर जिस बैंक में लोन के लिए आवेदन किया है वहाँ संपर्क करें।
Hy
जी सर क्या जानकारी चाहिए ?
Sosayti wala loan nhi de rha h
किस राज्य से हैं ?
mujhe home lone chahiye kripya mujhe bataye kya prossese rahega
सर होम लोन के लिए आपको बैंक में ही सम्पर्क करना होगा |
mujhe loan chahiye vevsay ke liye kiya mil jayega
सर प्रोजेक्ट बनायें, जिस क्षेत्र में व्यवसाय करना है उस विभाग में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक में लोन हेतु आवेदन करें |
मुझे पशु पालन पर लोन चाहिये !
कहां से मिलेगा ?
लोन तो आपको बैंक से ही मिलेगा, इसके लिए प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के कृषि विभाग में या पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें |
B.A.B.ed
जी सवाल स्पष्ट करें |
मुझे किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है कहां पर बनेगा किसान रन योजना के लिए
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है उस बैंक से बनबाएँ |
Muje pasu palan par lon chahiye uchit paramars chahiye kaha sampark karu avasy bataye mob 9644303508 dist rajgarh mp
अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिला कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें |
Loan lene ke sambandh mein khet
Hame loan chaniya pm se
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं | जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है |
Hi ha
bhai agar kisan ki martyu ho jaye to kya unke varish bina jamin naam kiye loan le sakte hai sahkari bank se please batana bhai