back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 21, 2025
होमकिसान समाचारफटाफट चेक करें, सरकार ने 11 लाख से अधिक किसानों को...

फटाफट चेक करें, सरकार ने 11 लाख से अधिक किसानों को जारी किया धान खरीदी का 3716 करोड़ रुपये का बोनस

धान खरीदी का बोनस

किसानों को खेती में नुकसान न हो इसके लिए सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर धान सहित अन्य फसलों की खरीदी करती है। वहीं कुछ राज्य सरकारें किसानों को फसल उत्पादन से अधिक मुनाफा हो सके इसके लिए किसानों को बोनस भी देती हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 11 लाख से अधिक किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 दिसंबर, सुशासन दिवस के मौके पर किसानों को यह राशि जारी की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदेंगे। जरूरत पड़ने पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी की अवधि भी बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:  कृषि विभाग ने इन 25 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस किए निलंबित

11 लाख से अधिक किसानों को जारी किया गया बोनस

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के बकाया बोनस राशि का वितरण किया। राज्य के किसानों को यह राशि सरकार द्वारा विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 के दौरान खरीदी गई धान के बदले में दी गई है। किसानों को यह बोनस राशि का भुगतान धान उपार्जन प्रोत्साहन योजना के अंर्तगत किया गया है। बता दें कि इन दोनों वर्षों में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के एवज में प्रति क्विंटल के मान से 300 रुपये की दर से बोनस का भुगतान किया जाना था, जिसे अब जारी किया गया है।

किसान को मिली 90 हजार रुपए की बोनस राशि

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसानों से सीधे चर्चा की। उन्होंने पूछा कि अभी-अभी जो आपके खाते में बोनस के पैसे डाले गये, वो आपके खाते में पहुंचे की नहीं। महासमुंद जिले के किसान रामपाल ने बताया कि उन्हें 23 हजार 280 रुपए का बोनस मिला। वहीं बालोद जिले के तमोरा ग्राम के किसान बिशेसर राम साहू ने बताया कि मुझे 89 हजार 640 रुपए धान बोनस मिला। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी योजना के हितग्राहियों को चेक और सर्टिफिकेट वितरित किया।

यह भी पढ़ें:  गर्मियों के मौसम में किसान इस तरह करें बैंगन की खेती, मिलेगी भरपूर उपज
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News