प्रधानमंत्री किसान मानधन (किसान पेंशन) योजना
देश में किसानों की समाजिक सुरक्षा के लिए शुरू की गई योजना प्रधानमंत्री मानधन योजना को 4 माह हो गये है | इस योजना की शुरुआत 9 अगस्त से शुरू हुई थी जो देश के सभी राज्यों में एक समान रूप से लागू की गई है | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में अभी तक 18 लाख 29 हजार 469 किसानों ने पंजीयन करवाया है जो देश के विभन्न राज्यों से हैं | किसान पेंशन के लिए बनी इस योजना में किसान स्वयं भी आवेदन का सकते हैं इसके अतिरिक्त किसी सेंटर पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं | इस योजना के बारे में अभी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य में हुई प्रगति का ब्यौरा दिया है |
प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देश में कृषि विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री किसना मान-धन योजना का कार्ड लाभर्थियों को दिए जा रहे हैं | इसकी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
अभी कितने किसनों ने योजना का कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है ?
उत्तर प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान मान–धन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019–20 में माह नवम्बर 2019 तक 2,35,005 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध करवाए जा चुके है | जिसमें पुरुष 75.7 प्रतिशत एवं महिला 24.90 प्रतिशत हैं |
किस उम्र के लाभार्थियों ने पेंशन योजना में लिया भाग
प्रधानमंत्री किसान मान–धन योजना देश में उन लोगों के लिए हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक है | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 23.80 प्रतिशत 26 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 49.80 प्रतिशत तथा 36 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 26.40 प्रतिशत लाभार्थी है |
किसान मानधन योजना है ?
देश के किसानों को 60 वर्ष के बाद समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान मान–धन योजना की शुरुआत की गई है | इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के कोई भी महिला या पुरुष आवेदन कर सकते हैं परन्तु उनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं होना चाहिए क्योंकि यह योजना लघु तथा लघु सीमांत किसानों के लिए ही है |
60 वर्ष के बाद उन सभी किसानों को जो इस योजना के लिए अप्लाई किये हैं उसे 3,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे | योजना के अनुसार एक परिवार से एक से ज्यादा व्यक्ति (महिला या पुरुष) आवेदन कर सकते हैं |
पेंशन योजना में कितना प्रीमियम देना होगा ?
प्रधानमंत्री किसान मान–धन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के कोई भी महिला या पुरुष आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए अलग–अलग उम्र के लिए अलग–अलग प्रीमियम राशि निर्धारित किया गया है |किसान मानधन योजना प्रीमियम की राशि उम्र बढ़ने के साथ बढती जाएगी |
- 18 वर्ष के लिए 55 रुपया प्रति माह
- 29 वर्ष के उम्र के लिए 100 रुपया प्रति माह
- 40 वर्ष के लिए 200 रुपया प्रति माह
Uttar Pradesh me kisan karj mafi ka Kya hoga…?
उत्तर प्रदेश में अभी कोई योजना नहीं है |