back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारपीएम किसान योजना के तहत लगाए जा रहे हैं शिविर, 3 लाख...

पीएम किसान योजना के तहत लगाए जा रहे हैं शिविर, 3 लाख से अधिक किसानों की समस्याओं का किया गया समाधान

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु समाधान शिविर

देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत पात्र किसानों को 6,000 रुपए सालाना, 2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। देश में अभी तक किसानों को योजना के अंतर्गत 13 किस्तें दी जा चुकी हैं। वहीं किसानों को 14वीं किस्त अपने खाते में पाने के लिए ई-केवाईसी कराना ज़रूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को योजना का लाभ लेने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर रही है। 

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम किसान सम्मान निधि वृहद संतृप्तीकरण अभियान की समीक्षा की। श्री शाही ने इस अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाये जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी विभिन्न जनपदों के शिविर में जाने, किसान भाइयों के भागीदारी के लिए प्रचार प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें   सरकार ने पशुपालन क्षेत्र के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

32 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में लगाए जा चुके हैं शिविर 

कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक 32,865 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये जहां 7,73,382 किसान आये जिसमें 3,07,760 किसानों का मौके पर ही अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा समाधान कर दिया गया। इसमें 75,205 किसानों की ई-केवाईसी, 51,203 किसानों का भूलेख अंकन, 80,435 किसानों का आधार सीडिंग, 38,289 किसानों के अन्य समस्याओं का समाधान 44,484 किसानों का ओपन सोर्स से पंजीकरण का निराकरण किया गया है।

14वीं किस्त लेने के लिए किसानों को कराना होगा ई-केवाईसी

कृषि मंत्री ने किसान भाइयों से अपील की है कि पीएम किसान की 14वीं किश्त मिल सके इसलिए आप शिविर में जाकर अपनी केवाईसी आधार कार्ड और बैंक खाते तथा भू-अभिलेख का सत्यापन अवश्य करा लें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सप्ताह में कम से कम दो दिन गॉवों में भ्रमण कर किसानों से ई-केवाईसी करवायें। कृषि मंत्री ने स्थानीय सांसदों, विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वे किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए जागरूक करें तथा उन्हें यथासंभव सहायता प्रदान करें, जिससे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ समय से मिल सके।

यह भी पढ़ें   सरकार ने लांच किया यूरिया गोल्ड, जानिए क्या है यूरिया गोल्ड और इसके फायदे

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत समस्त पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए वृहद् संतृप्तीकरण अभियान का शुरू किया था। यह अभियान 24 मई से 10 जून 2023 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए आधार वेरिफ़िकेशन ईकेवाईसी आदि कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही योजना से जुड़ी उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप