back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारबजट 2024: सोलर पैनल से हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली...

बजट 2024: सोलर पैनल से हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही मिलेगा 18000 रुपये कमाने का मौका

बजट 2024 में सूर्योदय योजना के लिए की गई घोषणा

बीते दिनों अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से लौटने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की घोषणा की थी। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री  सूर्योदय योजना शुरू की है। 1 फ़रवरी को देश की वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया। उन्होंने हरित विकास और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। इसमें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को भी प्रमुखता से शामिल किया गया।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने सरकार की सूर्योदय योजना का ऐलान करते हुए कहा कि योजना के तहत छत पर सोलर सिस्टम लगाए जाएँगे। जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ मिलेगा साथ ही शेष बिजली डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कर सकेंगे।

फ्री बिजली के साथ ही कर सकते हैं कमाई

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सूर्योदय योजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। वित्त मंत्री ने कहा कि छत पर सौर प्रणाली लगाने से एक करोड़ परिवार प्रत्येक महीने 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं शेष बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से इन परिवारों को हर साल 15,000 से 18,000 रुपये की बचत भी होगी। इसके अलावा सूर्योदय योजना से छत पर सोलर सिस्टम लगाने से निम्न लाभ मिलेंगे:

  • छत पर लगे सोलर पैनल से इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा,
  • सोलर पैनल लगाने के लिए इंस्टालेशन और इसकी आपूर्ति के लिए बड़ी संख्या में वेंडरों को उद्यमशीलता का अवसर मिलेगा,
  • विनिर्माण, इन्स्टालेशन और रखरखाव में तकनीकी कौशल रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें:  किसान पम्पसेट, पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम आदि सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए अभी आवेदन करें
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News