back to top
बुधवार, मई 1, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को मांग के अनुसार बिना देरी बैंक करें राशि का भुगतान,...

किसानों को मांग के अनुसार बिना देरी बैंक करें राशि का भुगतान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

किसानों को बैंक से बिना देरी हो बोनस राशि का भुगतान

अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के लगभग 12 लाख किसानों को धान की बकाया बोनस राशि का वितरण किया गया है। इस बोनस राशि में कई किसानों को लाखों रुपये तक मिले हैं। ऐसे में अब किसान सरकार द्वारा दी गई इस बोनस राशि को लेने के लिए बैंकों की लाइन में लगे हैं। वहीं कुछ बैंक किसानों को इस बोनस राशि का भुगतान करने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने बैंकर्स के लिए निर्देश जारी किए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों को 25 दिसम्बर के दिन धान बोनस राशि का वितरण किया गया था। जिसको लेकर सहकारी बैंकों के प्रबंधकों द्वारा टाल-मटोल किए जाने के शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गहरी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने किसानों को बिना देरी किए उनके खातों से राशि देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें   धान खरीद पर सरकार देगी 117 रुपए प्रति क्विंटल बोनस, अब किसानों को धान का मिलेगा यह भाव

किसानों को बैंक खाते से राशि निकालने में ना हो कोई दिक्कत  

मुख्यमंत्री ने अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधकों को किसानों की मांग के आधार पर उनके खाते से तुरंत राशि का आहरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को अपने बैंक खाते से राशि निकालने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में कलेक्टरों द्वारा जिले में इस व्यवस्था पर निगरानी सुनिश्चित कराने के साथ ही हीला-हवाला करने वाले बैंकर्स के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

किसानों से कमीशन माँगने पर की जाएगी कार्यवाही

बिलासपुर जिले के करगी रोड सहकारी बैंक के प्रबंधक द्वारा धान बोनस की राशि आहरण में किसानों से कमीशन मांगे जाने की शिकायत की प्रारंभिक जांच सही पाये जाने पर वहां के प्रभारी शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ द्वारा आज निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें   8 करोड़ से अधिक किसानों को 15 नवम्बर के दिन जारी की जाएगी 2000 रुपए की किस्त

गौरतलब है कि प्रभारी शाखा प्रबंधक हरिश कुमार वर्मा के विरूद्ध किसानों ने कमीशन मांगे जाने एवं नहीं दिये जाने पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने के फलस्वरूप प्रभारी प्रबंधक के निलंबन की कार्रवाई की गई है।  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप