मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण Training हेतु आवेदन
किसानों के लिए कम भूमि में अधिक आय प्राप्त करना बड़ी चुनौती है, ऐसे में किसान बागवानी फसलों की खेती जैसे सब्जी, फल एवं फूलों की खेती कर अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं। किसानों को इन फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा इन फसलों के उत्पादन पर सब्सिडी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस कड़ी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर बिहार द्वारा समय-समय पर मशरूम उत्पादन के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इच्छुक किसान इस प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?
कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर द्वारा अभी “मेडिसिनल मशरूम प्रोडक्शन टेक्नॉलजी” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 9 मई से 11 मई 2023 के दौरान आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए किसान 5 मई 2023 शाम 5:00 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ मात्र 40 किसानों को ही दिया जाएगा।
मशरूम प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान को मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उनके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है, जिसकी प्रति ऑनलाइन जमा करना होगा। जो इस प्रकार है।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
- भुगतान शुल्क की रसीद
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटो, आदि
प्रशिक्षण के लिए कितना शुल्क देने होगा?
मेडिसिनल मशरूम प्रॉडक्शन के लिए प्रति लाभार्थी 600 रुपए का शुल्क रखा गया है। यह शुल्क आवेदक को आवेदन करते समय ऑनलाइन जमा करना होगा। बिना शुल्क के आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क यहाँ जमा करें
आवेदक इस पते पर डिमांड ड्राफ़्ट (डी.डी.) बनवाकर राशि जमा कर सकते हैं, किसान डी.डी. की एक छाया प्रति अपने पास ही रखें। किसानों को इस नाम से बनवाना होगा डिमांड ड्राफ़्ट (डी.डी.)
- खाता धारक का नाम – mushroom revolving fund
- खाता संख्या – 4512002100001682
- आई.एफ.एस.कोड. – PUNB0451200
- बैंक का नाम – PUNJAB NATIONAL BANK, RAU PUSA BRANCH
मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण हेतु आवेदन कहाँ करें?
इच्छुक किसान जो “मेडिसिनल मशरूम प्रोडक्शन टेक्नॉलजी” पर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर बिहार के पोर्टल https://www.rpcau.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि विश्वविद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए [email protected] या [email protected] पर मेल कर सकते हैं।
U.p.me mushroom prasikchan kendra kaha hai phone number aur address batyee Ambedkar Nagar Uttar Pradesh se hoo
अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र https://kvk.icar.gov.in/KVK_selection_ddl.aspx में सम्पर्क करें।
Narendra Deva University of Agriculture & Technol
Kumarganj, Dist.Faizabad
Iam a lower farmer and interested farming of masrum so I want to training.
सर अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र में या अपने नजदीक कोई कृषि विश्वविद्यालय हो तो वहाँ सम्पर्क करें।