अदरक एवं हल्दी की खेती पर अनुदान हेतु आवेदन
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा बागवानी फसलों में अलग-अलग प्रकार की फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है | जिसके तहत किसानों इन फसलों की खेती पर लगने वाली लागत को कम करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है | ऐसी ही एक योजना के तहत मध्यप्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा मसाला क्षेत्र विस्तार योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है | योजना में चयनित जिलो के किसानों से अदरक की खेती एवं हल्दी की खेती पर अनुदान हेतु किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं | इच्छुक किसान योजना के तहत आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं |
योजना के तहत अदरक एवं हल्दी की खेती पर दिया जाने वाला अनुदान
मसाला क्षेत्र विस्तार योजना का क्रियान्वयन राज्य में किया जा रहा है जिसके तहत जड़ एवं कंदवाली व्यावसायिक फसल लहसुन, हल्दी एवं अदरक फसल उत्पादन हेतु रोपण सामग्री की लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 50,000 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान सामान्य वर्ग के किसानों को एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत अधिकतम राशि 70,000 रुपये प्रति हेक्टेयर जो भी कम होगा अनुदान दिया जायेगा |
किसान अनुदान प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं ?
मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग ने अभी राज्य के शहडोल जिले के लिए हल्दी की खेती हेतु लक्ष्य जारी किए हैं वहीँ टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों के किसानों के लिए अदरक की खेती हेतु लक्ष्य जारी किये हैं | इन जिलों के किसान 23 जुलाई 2021 के दिन सुबह 11:00 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | यह आवेदन जिले के दिये हुए लक्ष्य के अनुसार किया जायेगा | आवेदन लक्ष्य से 10% अधिक तक आवेदन किया जा सकता है |
अदरक एवं हल्दी उतपादन योजना के तहत जारी लक्ष्य आदि की जानकारी यहाँ देखें
योजना का लाभ लेने हेतु दिशा-निर्देश
- मध्यप्रदेश राज्य के किसानों को योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं किसानों को मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा जो वर्तमान में मसालों की खेती नहीं कर रहे हैं | किसान केवल एक ही बार योजना का लाभ ले सकते हैं |
- वनाधिकार प्रमाण-पात्र प्राप्त किसान भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे |
- कृषक पहली बार जितने क्षेत्रफल मने चाहे खेती कर सकते हैं परन्तु अनुदान न्यूनतम 0.25 हेक्टेयर एवं अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए ही दिया जायेगा |
- हितग्राही के पास सिंचाई के साधन होना चाहिए, किसान के पास स्वयं की निजी भूमि होना चाहिए |
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
किसानों के पास आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास रखना होगा :-
- फोटो,
- आधार कार्ड,
- खसरा नम्बर/ बी1/ वन पट्टे की प्रति,
- बैंक पासबुक,
- जाति प्रमाण पत्र
अनुदान पर अदरक एवं हल्दी की खेती हेतु आवेदन कहाँ करें
मध्यप्रदेश के किसान मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत अदरक एवं हल्दी उत्पादन हेतु आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं |