मसाला क्षेत्र विस्तार योजना
योजना का नाम
मसाला क्षेत्र विस्तार योजना
योजना का विस्तार क्षेत्र
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश
प्रदेश में मसाला क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत कृषकों के लिये उन्नत / संकर मसाला फसल के क्षेत्र विस्तार के लिये इकाई लागत का 50 प्रतिशत, बीज वाली फसल हेतु अधिकतम रूपये 10,000 /- प्रति हेक्टेयर तथा जड़ एवं कंद / प्रकंद वाली फसलों जैसे – हल्दी, अदरक, लहसुन के लिये अधिकतम रूपये 50,000 /- प्रति हेक्टेयर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है | योजना में एक कृषक को 0.25 हेक्टेयर से लेकर 2 हेक्टेयर तक का लाभ दिया सकता है|
योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के शर्तें
सभी कृषक पात्र
योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि
जिला कार्यालय उद्यानिकी विभाग में संपर्क करे|
अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा जिले के सहायक संचालक उद्यान से संपर्क करें|