पाईप लाईन, विद्युत पंप, स्प्रिंकलर सेट एवं रेनगन अनुदान हेतु आवेदन
रबी फसल की खेती के लिए किसानों को जुताई से लेकर सिंचाई और गहाई तक के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है | किसानों को यह कृषि यंत्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी पर दिए जाते हैं | किसानों को सिंचाई यंत्रों (पाईप लाइन,स्प्रिंकलर सेट, विद्युत पम्प सेट,रेनगन ) पर अनुदान देने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा समय-समय पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | चयन हो जाने पर किसानों को इन यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है |
अभी मध्यप्रदेश सरकार के कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूँ) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (टर्फा) के तहत किसानों से सिंचाई यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए हैं | इच्छुक किसान आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं | आवेदन में चयनित कृषकों को सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी |
इन सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी हेतु कर सकते हैं आवेदन ?
मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूँ) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (टर्फा) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण के लिए लक्ष्य जारी किए हैं | राज्य के किसान नीचे दिए गए निम्न सिंचाई यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं :-
- पाईप लाईन सेट
- विद्युत पंप
- स्प्रिंकलर सेट
- मोबाइल रेनगन
दिए गए सिंचाई यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?
वर्ष 2021-2022 हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूँ) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (पाईप लाईन, विद्युत पंप, स्प्रिंकलर सेट, एवं मोबाइल रेनगन) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (टर्फा) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (पाईप लाईन और स्प्रिंकलर सेट) के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है | किसान पोर्टल पर सब्सिडी कैलकुलेटर पर यंत्र पर आने वाली कुल लागत की तुलना में अपने वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार सब्सिडी की मात्रा देख सकते हैं |
किसान सिंचाई यंत्र अनुदान हेतु कब करें आवेदन
राष्ट्रीय खाद्ध सुरक्षा मिशन (गेहूं) तथा टर्फा के अंतर्गत सिंचाई उपकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है | मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के किसान 17 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे से 27 सितम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं | जो किसान ऊपर दिये गये सिंचाई यंत्रों के लिए इसी वर्ष पहले भी आवेदन कर चुके हैं तथा उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है वैसे किसानों को दुबारा आवेदन करने कि जरूरत नहीं है | उन सभी किसानों को आवेदक को लाँटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा |
कब जारी की जाएगी चयनित किसानों की सूचि (List)
ऊपर दिये सभी गये सभी सिंचाई यंत्रों के लिए किसान 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं | आवेदन पूर्ण होने के बाद कंप्यूटरीकृत सिस्टम से लोटरी निकाली जाएगी, जिसके अनुसार जिलेवार जारी लक्ष्य के अनुसार किसानों का चयन किया जायेगा | 28 सितम्बर 2021 को शाम 5 बजे लाँटरी सिस्टम के तहत चयनित किसानों की सूची जारी की जाएगी |
सिंचाई यंत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी
- बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु )
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र
सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन
मध्यप्रदेश के किसान दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं | किसान मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसान कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा। इस OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे।
Sir mp mi pipe line ki yojna ke aabedan kab shuru hoge district bhind ke liye bataye
सर जब भी नए आवेदन शुरू होंगे तब जानकारी दी जाएगी। अभी तो वेटिंग लिस्ट वाले किसानों को ही दी जा रही है।
I want pipeline I am from mo
सर जब भी आवेदन हो उस समय आवेदन करें | आवेदन में चयन होने के बाद आप अनुदान पर पाइपलाइन ले सकते हैं |
Post sodalpur t peepalkhoont d pratapgarh stet RAJASTHAN
https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ सर राजस्थान में योजना का लाभ लेने के लिए दी गई लिंक पर पंजीकरण कर आवेदन करें |
Haryana me kab milegi
सर हरियाणा में भी दी जाती है आप सिंचाई संबधित अनुदान के लिए क्रेडा पर आवेदन करें | https://kisansamadhan.com/news-for-farmer/latest-haryana-krishi-news-for-farmers/ दी गई जानकारी देख सकते हैं |
Sir rajsthan me
सर राजस्थान में दी गई लिंक पर आवेदन करें | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
Rajsthan me
https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ दी गई लिंक पर देखें |
Kya tractor bhi hai yojna me
जी सर दी जाती है | परन्तु अभी आवेदन के लिए लक्ष्य जारी नहीं किए गए हैं |
पाइप लाइन का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं और यह 3 इंची पाइप की कीमत क्या है
सर यह तो कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है आप अपने यहाँ किसी डीलर से सम्पर्क करें |
Jharkhand के लिए??
जी झारखण्ड में अपने यहाँ के कृषि विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |
My kisan mujhe sabsidi meelane se ak kisan
सर उत्तरप्रदेश में कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए https://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करें एवं आवश्यक यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Like you are
Bharat Sarkar dwara subsidy per milane wala solar pump se Kisan ko bahut jyada sham ko acchi Suvidha ke liye Bharat Kisan samadhan
जी सर किस राज्य से हैं आप ?
Sabsidhi se paep lene hetu avedan patr 8
सर किस राज्य से हैं ? मध्यप्रदेश में अभी आवेदन चल रहे हैं |
Solar pump
किस राज्य से हैं सर आप | PM-KUSUM योजना के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-3333 पर कॉल करें |
Village+post Dewal Ghazipur Uttar Pradesh
सर उत्तर प्रदेश में https://upagriculture.com/ पर पंजीकरण कर यंत्र हेतु आवेदन करें |
Gram sonadeh post kachahar te. Shahapur dis. Betul (
m.p )
जी सर पोस्ट में लिंक दी गई है | दी गई लिंक पर आवेदन करें |
Paeeplaeensayt
किस राज्य से हैं सर ?