स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन एवं पंपसेट(डीजल/विद्युत) अनुदान हेतु आवेदन
किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रहीं है, योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई के लिए उपयोगी विभिन्न कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए विभिन्न ज़िलों के किसानों को अनुदान पर सिंचाई यंत्र उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग ज़िलों के लिए लक्ष्य जारी कर दिए हैं। इन लक्ष्यों के विरुद्ध राज्य के किसान विभिन्न योजनाओं के तहत स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट,पंपसेट(डीजल/विद्युत),रेनगन सिस्टम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत अलग-अलग घटकों के लिए ज़िलेवार लक्ष्य जारी किए गए हैं। इच्छुक किसान आवश्यकता अनुसार इन सिंचाई यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद चयनित किसानों को अनुदान का लाभ दिया जाएगा।
कृषि सिंचाई यंत्रों के लिए किसान कब से कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2022-2023 हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु आवेदन माँगे गए हैं। इच्छुक किसान दिनांक 27 जुलाई 2022 दोपहर 12 बजे से 4 अगस्त 2022 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी ऑनलाइन सम्पादित की जाना प्रस्तावित है।
सब्सिडी पर इन सिंचाई यंत्रों के लिए किसान कर सकेंगे आवेदन
- स्प्रिंकलर सेट
- पाईप लाईन सेट
- पंपसेट(डीजल/विद्युत)
- रेनगन सिस्टम
इन योजनाओं के तहत किसान कर सकेंगे आवेदन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) के तहत राज्य के सभी ज़िलों के किसान स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट,पंपसेट(डीजल/विद्युत) सिंचाई उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूं) योजना के तहत कटनी ,शिवनी, सागर ,पन्ना, टीकमगढ़ ,छतरपुर ,रीवा ,सीधी, सतना ,खंडवा ,शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन ,विदिशा, राजगढ़ ,निवाड़ी ज़िलों के किसान स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट,पंपसेट(डीजल/विद्युत),रेनगन सिस्टम सिंचाई उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (टरफा) योजना के तहत कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा ,सिवनी ,मंडला, डिंडोरी ,नरसिंहपुर ,दमोह ,पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली ,सतना, शहडोल, उमरिया ,अनूपपुर ,रायसेन, होशंगाबाद ,बेतुल ज़िलों के किसान स्प्रिंकलर सेट एवं पाईप लाईन सेट सिंचाई उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (बुंदेलखंड विशेष पैकेज) योजना के तहत राज्य के सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, निवाड़ी ज़िलों के किसान स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट,पंपसेट(डीजल/विद्युत) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (धान) के तहत राज्य के कटनी, मंडला ,डिंडोरी, दमोह, पन्ना ,रीवा ,सीधी, अनूपपुर ज़िलों के किसान पंपसेट(डीजल/विद्युत) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सिंचाई यंत्रों पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा?
राज्य में किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अलग-अलग वर्ग के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। जहां सरकार द्वारा किसानों स्प्रिंक्लर सेट एवं रेनगन पर अधिकतम 55 प्रतिशत तक की सब्सिडी एवं अन्य सिंचाई उपकरणों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। किसान जो भी कृषि सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।
सिंचाई यंत्रों पर अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी,
- बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी,
- जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु),
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र आदि।
सिंचाई यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें?
मध्यप्रदेश के किसान दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। किसान मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे| किसान कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकते हैं। आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा। इस OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे।
Sir aap hi hai ek aise blogger ho jo ekdam sahi batate hai . Thank You Sir
जी सर धन्यवाद।।
Kesa karna paelaen onlaen
असर खुद भी कर सकते हैं मोबाइल या कम्प्यूटर से, यदि नहीं कर पा रहें है तो अपने नज़दीकी CSC सेंटर या MPOnline से करें।
Ma taktar Lana chat hu swaraj 744xt ka leya ha
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें, जब आवेदन हो तब आवेदन कर यंत्र के लिए टोकन निकालें।
Sir hame disal pampset chahiye
जी सर पोर्टल पर आवेदन करें।
मुझे काले वाली पाइप के लिए आवेदन
जी सर आवेदन करें,
सर बोरिंग लगवाना है
अपने यहाँ के सिंचाई विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें।
Spriclour
जी सर दी गई लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करें।
हम मोटर कानेक्सन चाहिए
जी अपने यहाँ के बिजली विभाग में आवेदन करें।
Paip lain lagane ke sambndh
http://upagriculture.com पर पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं।