back to top
Wednesday, May 22, 2024
Homeकिसान समाचारकृषि यंत्र मैकेनिक के लिए मुफ्त में प्रशिक्षण लेने हेतु आवेदन करें

कृषि यंत्र मैकेनिक के लिए मुफ्त में प्रशिक्षण लेने हेतु आवेदन करें

कृषि यंत्र मैकेनिक हेतु प्रशिक्षण

देश में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार कौशल विकास योजना चला रही है। योजना के तहत युवाओं को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं ताकि रोजगार का सृजन किया जा सके। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना के तहत राज्य के युवाओं को कृषि यंत्रों के मरम्मत्ति करने हेतु प्रशिक्षण दे रही है। जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा तथा किसानों को कृषि कार्यों के लिए आसानी से कृषि मशीनों की मरम्मत की जा सकेगी।

बिहार सरकार राज्य के युवाओं को नि:शुल्क कृषि यंत्रों का प्रशिक्षण देने जा रही है। बिहार सरकार ने कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना के तहत वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण हेतु लगभग  2 करोड़ 76 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन ज़िलों के अभ्यार्थी प्रशिक्षण हेतु कर सकते हैं आवेदन?

कृषि यंत्रों के मरम्मत्ति करने हेतु आवासीय प्रशिक्षण के लिए 10 जिलों का चयन किया गया है, यहाँ के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। समस्तीपुर, दरभंगा, मुज्जफरपुर, बेगुसराय, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, बाँका, कटिहार एवं मधेपुरा जिलों के इच्छुक व्यक्तियों को कृषि यंत्रों के मरम्मति के निमित्त स्वरोजगार एवं कौशल विकास हेतु 26 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें   किसान इस तरह ले सकते हैं पेड़ी गन्ने की अधिक पैदावार

कहाँ दिया जाएगा प्रशिक्षण

आवासीय प्रशिक्षण के लिए अलग–अलग जिलों के किसानों को अलग–अलग जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिलों के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र का चयन किया गया है | जो इस प्रकार हैं :-

  • समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय एवं वैशाली के योग्य मरम्मति कर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर में संचालित किया जाएगा |
  • भागलपुर, मुंगेर, कटिहार एवं मधेपुरा के योग्य मरम्मतिकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार कृषि विश्वविद्यालय, साबौर, भागलपुर में संचालित किया जाएगा।

प्रशिक्षण के लिए योग्यता क्या है ?

युवाओं को कृषि यंत्रों के मरम्मति करने के लिए बिहार कृषि विभाग द्वारा आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देने के लिए सरकार की तरफ़ से कुछ योग्यता तय की गई जो इस प्रकार है:-

  • पूर्व से यंत्र मरम्मति कार्य में संलग्न / अर्द्धकुशल मरम्मत्तिकर्त्ता,
  • एक पंचायत में एक से अधिक आवेदक का चयन नहीं किया जाएगा,
  • न्यूनतम योग्यता – हिंदी भाषा लिखने एवं पढने योग्य।
यह भी पढ़ें   अनार के अधिक उत्पादन के लिए वैज्ञानिकों ने किसानों के खेत पर जाकर दिया प्रशिक्षण 

प्रशिक्षण के लिए दी जाएगीं यह सुविधा

  1. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं के ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। 
  2. सफलतापुर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षु को यंत्र मरम्मति हेतु नि:शुल्क टूल कीट उपलब्ध करायी जाएगी।

प्रशिक्षण हेतु कहाँ करें आवेदन

इच्छुक व्यक्तियों से सरकार ने योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। राज्य के संबंधित जिलों के इच्छुक श्रमिक अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन 11 जून 2022 से 3/12/2022 के दौरान कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को कृषि विभाग के पोर्टल– www.farmech.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिले के सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है |

कृषि यंत्रों की मरम्मत के लिए प्रशिक्षण हेतु आवेदन के लिए क्लिक करें

2 COMMENTS

    • सर उत्तर प्रदेश में जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर