back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमपशुपालन और मछली पालनसभी प्रकार के अच्छी नस्लों के पशु किसान इन मेलों से...

सभी प्रकार के अच्छी नस्लों के पशु किसान इन मेलों से खरीद सकते हैं

पशु खरीदना या बेचना है तो यहाँ जाएँ

पशुपालकों के पास अच्छी किस्म के पशु होना जरुरी है इसके अलावा जो किसान अपने पास 1 या 2 पशु रखना चाहते हैं उनके लिए भी पशु की अच्छी किस्में होना चाहिए ताकि कम लागत में अधिक लाभ मिल सके | अच्छी नस्ल के पशु डेयरी अथवा अपने घर के लिए खरीदना चाहते हैं  इसके लिए सबसे उपयुक्त स्थान पशु मेला ही रहता है , सभी प्रदेश में एक से बढ़कर एक पशु मेला लगता है | देश का सबसे बड़ा पशु मेला बिहार के सोनपुर में लगता है | इसी तरह राजस्थान में भी वर्ष में 10 बड़े पशु मेला लगते हैं | जिसका इंतजार सभी किसानों एवं पशुपालकों को रहता है | किसान समाधान इन सभी पशु मेला की जानकारी लेकर आया है |

बिहार में लगने वाले पशु मेले की जानकारी के लिए क्लिक करें

राजस्थान में लगने वाले पशु मेले

प्रत्येक वर्ष अलग – अलग जिलों में पशु मेला लगता है | मेले को हिन्दी कलेंडर के अनुसार लगया जाता है | जिसे अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार भी समझ सकते हैं | मेले में गाय , भैंस, बकरी, बैल, घोडा, ऊंट इत्यादी पशु की खरीद बिक्री किया जाता है |

यह भी पढ़ें:  चना और सरसों की तुलाई में वजन और नमी को लेकर राजफैड ने कही यह बात

राजस्थान में लगने वाले पशु मेला का कलेंडर

क्र. 
पशु मेला का स्थान
तहसील / जिला
पीरियड विक्रम सावंत
डेट (तारीख)

1.

श्री राम देवी जी पशु मेला (नागौर)

नागौर

माघ शुक्ल 01 तो माघ शुक्ल 15

05-02-19 तो 19-02-19

2.

श्री शिव रात्रि पशु मेला (करौली)

कारौली

माघ शुक्ल 15 तो फाल्गुन कृष्णा 7

19-02-19 से 25-02-19

3.

श्री मल्लिनाथ जी पशु मेला (तिलवारा)

पचपदरा (बारमेर)

चैत्र कृष्णा 11 तो चैत्र शुक्ल 11

31-03-19 से 15-04-19

4.

मेरता (श्री बलदेव जी) पशु मेला

मेरता सिटी (नागौर)

चैत्र शुक्ल 1 तो चैत्र शुक्ल 15

06-04-19 से 19-04 19

5.

वैशाख मेला गौमती सागर , (झालरापाटन)

झालरापाटन (झालावार)

वैसाख शुक्ल 13 तो ज्येष्ठ कृष्णा 05

17-05-19 से 23-05-19

6.

श्री तेजाजी पशु मेला (परबतसर)

परबतसर (नागौर)

श्रावण  शुक्ल 15 तो भाद्रपद कृष्णा 15

15-08-19 से 30-08-19

7.

श्री गोगामेरी पशु मेला (गोगामेरी)

नोहर (हनुमानगढ़)

श्रावण शुक्ला 15 तो भाद्रपद शुक्ल 15

15-08-19 से 14-09-19

8.

श्री जसवंत एक्सजिबिसन और पशु मेला (भरतपुर)

भरतपुर

अश्विना शुक्ल 05 तो अस्विना शुक्ल 14

03 -10-19 से 12-10-19

9.

श्री पुष्कर पशु मेला (पुष्कर)

पुष्कर (अजमेर)

 कार्तिक शुक्ल 01 तो मार्गशीर्ष कृष्णा 02

28-10-19 से 14-11-19

10.

कार्तिक चंद्रा भागा मेला (झालरापाटन)

झालरापाटन (झालावार)

कार्तिक शुक्ल 11 तो मार्गशीर्ष कृष्णा 05

08-11-19 से 17-11-19

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदने के लिए सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा, किसान जल्द करें पंजीयन

इन सभी मेलों में से राजस्थान का सबसे बड़ा मेला पुष्कर मेला को माना जाता है जिसका इंतजार दुसरे प्रदेश के लोगों भी रहता है | यह मेला अजमेर जिले में अजमेर शहर से 11 किलोमीटर दूर लगता है | एक बात का ध्यान रखना है की इन सभी मेलों में दुसरे प्रदेश के किसान भी शामिल होकर खरीद बिक्री कर सकते हैं | पुष्कर मेला की प्रसिद्धि इस लिए भी है की यह एक पर्यटन स्थल भी है | जिसे देखने विदेशी पर्यटक भी आते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News