back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारयहाँ 78 हजार किसानों का किया गया लोन माफ

यहाँ 78 हजार किसानों का किया गया लोन माफ

किसान कर्ज माफी दूसरा चरण

किसानों के ऋण माफी योजना का दूसरा चरण चल रहा है | दुसरे चरण के लोन माफ़ी के अंतर्गत किसानों के 50 हजार से 1 लाख रूपये तक का लोन माफ किया जा रहा है | जैसा की मालूम है की मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 से ही जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना चल रही है | इसके अंतर्गत किसानों का 2 लाख रूपये तक का लोन तीन चरणों में माफ़ किया जाना है |

इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में किसानों को कृषि लोन माफ़ी का प्रमाण पत्र दिया गया है | इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिक मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बताया है कि जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना से बैतूल जिले में 78 हजार से भी अधिक पात्र किसानों के 264 करोड़ रूपये से अधिक राशी के फसल ऋण माफ़ किये गये हैं | उन्होंने यह बताया है कि बैतूल जिले के किसानों की प्रथम चरण में 65 हजार 947 किसानों के 183 करोड़ तथा दिव्तीय चरण में 12 हजार 212 किसानों के 81 करोड़ रूपये से अधिक राशि के फसल ऋण माफ़ किये गये हैं तथा उन किसानों को ऋण माफ़ी का प्रमाणपत्र भी दिया गया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने तैयार की नई योजना, दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को दी जाएगी देसी नस्ल की 25 गाय

लोन माफ़ी का तीसरा चरण भी शुरू होगा ?

किसानों की लोन माफ़ी तीन चरणों में  की जा रही है | पहले चरण में 50 हजार रूपये तक का लोन माफ़ किया गया है तथा दुसरे चरण में किसानों का 50 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का लोन माफ़ किया जा रहा है | इसके बाद मध्य प्रदेश के किसानों का 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये तक का लोन माफ़ किया जाएगा | मध्य प्रदेश के किसानों का कृषि लोन मार्च 2018 तक के सभी बैंकों का किया जाएगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप